घनश्यामपुर. उत्तरी कसरौड़ गांव में 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध कृष्णकांत झा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि झा अन्य दिनों की भांति रविवार की सुबह आठ बजे मजदूर से काम कराने खेत गये थे. इसी दौरान दोपहर 12 बजे प्यास लगने पर वह खेत से निकल रुचिघाट से कसरोर जाने वाले रास्ते के किनारे बरगद पेड़ के निकट चापाकल पर पानी पीने गया. पानी पीने के बाद बरगद पेड़ के पास बैठ गया. वहीं ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार पछुआ हवा के झोंके के कारण पेड़ के संपर्क में आ गया. इससे नीचे पेड़ से सटे बैठे झा करंट की चपेट में आ गये. इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. रास्ते से जा रहे लोगों द्वारा आवाज दिये जाने पर वे कुछ नहीं बोले. नजदीक जाकर देखने पर वे मृत पाये गये. लोगों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. मृतक का भतीजा माधव कुमार वहां पहुंचा. शव को घर लाया. इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने पीछे दो बेटा व दो बेटी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. इधर पत्नी संगीता देवी, बेटी अर्चना देवी व पूजा देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पेड़ में दौड़ा करंट, संपर्क में आने से कसरौड़ के वृद्ध की मौत
उत्तरी कसरौड़ गांव में 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध कृष्णकांत झा की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement