20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी स्कार्पियो, चालक जख्मी

दक्षिण कुशेश्वरस्थान-दरभंगा स्टेट हाइवे में रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक स्काॅर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर-बिरौल के सीमावर्ती विष्णुपुर घाट चौक से करीब दो सौ मीटर दक्षिण कुशेश्वरस्थान-दरभंगा स्टेट हाइवे में रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक स्काॅर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में मुजफ्फरपुर के दरियापुर निवासी विष्णु पंडित के 58 वर्षीय पुत्र राजाराम पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो मुजफ्फरपुर का था. अधिक दूर से सफर कर आ रहे ड्राइवर की आंख लग गयी और वाहन अनियंत्रित होकर पहले तो एक पेड़ से रगड़ खायी, फिर सड़क पर नाचते हुए एक पेड़ से टकरा गयी. इसमें वाहन के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि सुबह वाहनों का आवागमन कम था, अन्यथा दुर्घटना में और भी लोग घायल हो सकते थे. घायल राजाराम पंडित को काफी देर बाद बिरौल सीएचसी ले जाया गया, जहां उसके सिर पर गंभीर चोट देख प्राथमिक उपचार कर उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. वहीं करीब छह घंटे बाद भी वाहन सड़क किनारे अपने पार्किंग लाइट के साथ वहीं खड़ी थी. इस संबंध में बिरौल थाना प्रभारी अमृत लाल वर्मन ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें