आगे-आगे हो रहा निर्माण, पीछे से टूटती जा रही सड़क

आगे-आगे निर्माण कार्य चल रहा है और पीछे से सड़क टूट रही है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:13 PM

बहादुरपुर. आगे-आगे निर्माण कार्य चल रहा है और पीछे से सड़क टूट रही है. यह हाल रसलपुर कला से गंगापट्टी होते हुए पिड़री जाने वाली मुख्य सड़क का है जो टूटने लगी है. मालूम हो कि इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है. 307.89 लाख की लागत से तीन किमी लंबी इस सड़क का निर्माण होना है. इसकी शुरुआत 18 दिसंबर 2023 को हुई. वहीं कार्य पूर्ण करने की अवधि 17 दिसंबर 2024 निर्धारित है. इस पथ में फिलहाल गंगापट्टी गांव में ढलाई कार्य किया जा रहा है. तीन किमी लंबे पथ में अभी तक करीब दो किमी का निर्माण किया जा चुका है. निर्माण के बाद ही यह सड़क इंदिरा कॉलोनी के नाग मंदिर के निकट करीब तीन सौ फीट व रधेपुरा चौक के समीप टूटने से निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुलने लगी है. लोग सड़क टूटते देख इसके लिए सीधे तौर पर संवेदक व प्रशासनिक पदाधिकारी को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. राजद अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष डॉ त्रम्बकेश्वर कुमार उर्फ राजा पासवान, गंगा मंडल, अमित मंडल, सुमित पासवान, ललित मंडल, अमित कुमार, विनोद मंडल, सुरेश यादव, विमलेश यादव, बोलू पासवान सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के कारण नवनिर्मित ढलाई टूटने लगी है. रधेपुरा चौक के समीप करीब दो माह पूर्व ही ढलाई की गयी थी, जो पहली बारिश में ही टूटने लगी है. इस कारण सड़क पर पानी का जमाव भी हो गया है, जिससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पानी लगे रहने के कारण महिला व स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है. इस ओर लोगों ने कई बार संवेदक व विभागीय पदाधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया है. इधर इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शशांक सौरव ने बताया कि सड़क किनारे बने नाला में अधिक पानी हो जाने के कारण पानी सड़क पर लग गया है. इस कारण सड़क टूटने लगी है. जांच कर पुनः मरम्मत करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version