आने वाली पीढ़ी को सक्षम बनाने के लिए करना होगा सामूहिक प्रयास
श्रम अधिकार दिवस पर दरभंगा प्रेक्षागृह में श्रमिक प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन कियास गया.
दरभंगा. श्रम अधिकार दिवस पर दरभंगा प्रेक्षागृह में श्रमिक प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन कियास गया. उद्घाटन डीएम राजीव रौशन, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार एवं राकेश रंजन आदि ने दीप जलाकर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को तत्परता के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है. कहा कि कई सारी योजनायें हैं, जो श्रम के महत्व को समर्पित है. कहा कि अगर हम आने वाली पीढ़ी को सक्षम और सामर्थ्यवान नहीं बना पाएंगे, तो हमारा, राज्य का और देश का भविष्य अंधेरे में होगा. भविष्य को सुनहरा बनाना चाहते हैं, तो हम सब लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा. कहा कि हर आदमी का देश के विकास में योगदान है, इस बात को समझना चाहिए. पूंजी का फल तब ही मिलेगा, जब उसमें श्रम शामिल होगा. अकेले पूंजी परिणाम नहीं देगी और अकेले श्रम भी बड़ा परिणाम नहीं दे पाएगा. दोनों ही विकास के रथ के पहिए हैं. दोनों का घूमना जरूरी है. तब ही देश आगे की दिशा में अग्रसर होगा. इसके पूर्व श्रम अधीक्षक ने योजनाओं के बाबत जानकारी दी. यह भी बताया कि बाल श्रम शिक्षित समाज का कलंक है. इसे दूर करने का प्रयास सामूहिक रूप से किया जाए.14 वर्ष की उम्र के बच्चे बाहर नहीं जाएं तथा उनका नामांकन स्कूल में शत-प्रतिशत हो. श्रम अधीक्षक ने न्यूनतम मजदूरी की जानकारी दी. बताया कि अकुशल कामगार के लिए 410 रुपये प्रतिदिन 08 घंटे के लिए निर्धारित है. अर्द्धकुशल कामगार के लिए 426 रुपये, कुशल कामगार के लिए 519 रुपये, अतिकुशल कामगार के लिए 634 रुपये प्रतिदिन है. पर्यवेक्षकीय और लिपिकीय कार्य के लिए 11736 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है. कहा कि इससे कम दर भुगतान किया जाता है, तो इसकी लिखित शिकायत श्रम अधीक्षक तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पास कर सकते हैं. शिविर में श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों ने भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. डीएम ने योजनाओं के लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक का वितरण किया. सारो देवी एवं मीरा देवी को मृत्यु हित अनुदान लाभ, रूबी देवी को मातृत्व लाभ, श्याम राम, राजा चौपाल, खेमिया देवी, वीणा देवी, ठकनी देवी, मो. शौकत, सुलेखा देवी को विवाह सहायता, सरस्वती देवी को पेंशन योजना, राजा कुमार को पितृत्व लाभ, रूपा कुमारी को नकद पुरस्कार, भारती देवी, प्रीति कुमारी, सूरज कुमार को बिहार शताब्दी अनुदान योजना के तहत सांकेतिक चेक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है