Darbhanga News: अपराध पीड़ितों के प्रति पीड़ित केंद्रित दृष्टिकोण अपनाकर करें पुलिसिंग: आइजी

Darbhanga News:मिथिला क्षेत्र के आइजी राजेश कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में विधि व्यवस्था व अनुसंधान की स्थिति को लेकर बैठक की. इसमें तीनों जिला के पुलिस कप्तान के अलावा सभी एसडीपीओ मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला क्षेत्र के आइजी राजेश कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में विधि व्यवस्था व अनुसंधान की स्थिति को लेकर बैठक की. इसमें तीनों जिला के पुलिस कप्तान के अलावा सभी एसडीपीओ मौजूद थे. बैठक में पुलिस महानिरीक्षक की ओर से जिलों के टॉप-20 अपराधियों की गिरफ्तारी, गुंडा पंजी में उपद्रवियों का नाम प्रविष्ट करने और उपद्रवी तत्वों के विरौद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं पुलिस पर हमला व सांप्रदायिक कांडोें में शामिल लोगों की त्वरित गिरफ्तारी और सख्ती से कुर्की करने के लिए कहा. इसके अलावा सभी तरह के लंबित कांडों का निष्पादन विशेष अभियान चलाकर जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराध पीड़ित व्यक्तियों के प्रति पीड़ित केंद्रित दृष्टिकोण अपनाकर पुलिसिंग करें ताकि पीड़ितों के अधिकार, सुरक्षा और हितों का ध्यान रखा जा सके. पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी घटना के होने पर पुलिस के गश्ती वाहन और डायल 112 के वाहन त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचे. आवश्यक हो तो पुलिस के वरीय अधिकारी भी वहां पहुंच जाए ताकि किसी भी बड़ी घटना को होने से पहले ही रोका जा सके. आइजी ने कहा कि पुलिस वाहनों की मॉनिटरिंग के लिए सभी वाहनों में जीपीएस व वायरलेस सेट लगा होना चाहिए और सही तरीके से काम कर रहा होना चाहिए. नेशनल हाईवे पर विशेष ध्यान देते हुए हाईवे पेट्रोलिंग को लेकर भी कई निर्देश दिए.

साइबर थानाें को करें सशक्त

उन्होंने थाना में जब्त शराब के तत्काल विनष्टीकरण करने का निर्देश दिये. इसके अलावा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को यातायात थानों में पुलिस कर्मियों और वाहनों की संख्या बढ़ाने को लेकर, साइबर थानों को सशक्त करने का निर्देश दिया गया. वरीय अधिकारियों को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, एक्स, इंस्टाग्राम आदि की सतत निगरानी करते रहेने को कहा. उन्होंने आम जनता को पुलिस से जोड़ेने का निर्देश दिया. सभी पुलिस अधीक्षक व उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हों इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें. आइजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी प्रत्येक दिन कम से कम एक घंटा निर्धारित कर अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें. इस दौरान आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें और उसका प्रभावी तरीके से निपटारा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version