Darbhanga News : मंदिर पर आठ माह से बैठी पीड़िता ने खटखटाया न्याय का दरवाजा

Darbhanga News : फूल कुमारी ने अंततः बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 5:46 PM
an image

Darbhanga News : बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के सुहथ गांव स्थित श्रीकृष्ण मंदिर पर गत कई महीने से प्रेमी सह पति की आस में जिन्दगी काट रही इजरहटा निवासी नथुनी यादव की पुत्री फूल कुमारी ने अंततः बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है.

Darbhanga News : पति के जेठ भाई लालू प्रसाद यादव पर भी गंभीर आरोप लगाया

कहा है कि वर्ष 2023 में एक शादी समारोह के दौरान सुहथ निवासी गोविंद यादव के पुत्र राहुल प्रसाद यादव से प्रेम हुआ. स्थानीय लोगों ने प्रेम-प्रसंग को शादी में परिवर्तित कर दिया. शादी के कुछ दिन तक राहुल उसके साथ मायके में रही. इसके बाद एक दिन अचानक वह भाग गया.

पति की खोज में वह अपने ससुराल सुहथ पहुंची. वहां पति तो नहीं मिला, लेकिन घरवालों ने उसके साथ बदसलूकी की. उसे घर से बाहर निकाल दिया. उसी समय से यानी गत आठ माह से उसी गांव के श्रीकृष्ण मंदिर पर वह समय काट पति के आने की प्रतीक्षा में बैठी है. उसने पति के जेठ भाई लालू प्रसाद यादव पर भी गंभीर आरोप लगाया.

साथ ही परिजन गुलाब यादव, अजय कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, सास श्यामा देवी, ननद बेबी कुमारी व पति राहुल प्रसाद यादव पर धोखाधड़ी, मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौडी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : Darbhanga News : पहली बार पोजिशनिंग फ्लाइट एसजी 9020 बिना यात्री के गयी दिल्ली

Exit mobile version