Darbhanga News: पीएचडी के रेगुलर कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी
Darbhanga News:इग्नू ने जुलाई 2024 सत्र के तहत पीएचडी के रेगुलर कार्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है.
Darbhanga News: दरभंगा. इग्नू ने जुलाई 2024 सत्र के तहत पीएचडी के रेगुलर कार्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम के अनुसार 19 नवंबर तक विद्यार्थी https://ignouadm.samarth.edu.in/phd/index.php पर पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं. बताया कि पीएचडी के लिये जेआरएफ के साथ यूजीसी नेट या वर्ष 2024 के यूजीसी नेट स्कोर वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियम, 2022 में निर्धारित पीएचडी प्रवेश के लिए पात्र होंगे. जिन विद्यार्थियों ने चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम के बाद एक-वर्षीय मास्टर डिग्री कार्यक्रम या तीन वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम के बाद दो-वर्षीय मास्टर डिग्री कार्यक्रम कम से कम 55 प्रतिशत अंक या ग्रेडिंग प्रणाली में इसके समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया है, वे आवेदन के पात्र हैं. मनोविज्ञान, मानव विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, जैव-रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, भूविज्ञान, जीवन विज्ञान, भौतिकी, सांख्यिकी, गणित, संस्कृत, कंप्यूटर विज्ञान, शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, ललित कला, रंगमंच कला, संगीत, नृत्य, पर्यटन और आतिथ्य सेवा प्रबंधन, सामाजिक कार्य, गृह विज्ञान, प्रबंधन, वाणिज्य, पोषण विज्ञान, बाल विकास, ग्रामीण विकास, व्यावसायिक शिक्षा, विकास अध्ययन, दूरस्थ शिक्षा, अंतर्विषयक और पार-विषयक अध्ययन, लिंग और विकास अध्ययन आदि विषय में आवेदन आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है