28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: पीएम 20 को करेंगे दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास

Darbhanga News:आगामी 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके निर्माण पर 912 करोड़ की लागत आयेगी. इसे लेकर विभागीय तैयारी शुरु हो गयी है. गुरुवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने एएआइ के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. सांसद ने कहा कि 20 अक्तूबर को पीएम निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. कहा कि स्थायी टर्मिनल के निर्माण के बाद यात्री सुविधा में विस्तार होगी. कहा कि 78 एकड़ भूमि पर विश्व स्तरीय नये टर्मिनल भवन सहित अन्य संरचना का निर्माण किया जायेगा. मौके पर डीएम राजीव रौशन, राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता, मंत्री हरि सहनी, हवाई अड्डा के कार्यकारी महाप्रबंधक पार्था साहा, उप महाप्रबंधक मनोज सिंह, उप महाप्रबंधक आइटी मुकेश कुमार, भाजपा नेता उदयशंकर चौधरी, पारसनाथ चौधरी, कृष्ण भगवान झा, माधव आजाद, पिंटू झा, विकास कुमार, विवेक चौधरी, आशुतोष झा आदि मौजूद थे.

42 लाख से अधिक यात्रियों के यात्रा को ध्यान में रख टर्मिनल का कराया जाएगा निर्माण

भविष्य में सालाना 42.5 लाख यात्रियों की संभावित क्षमता के मद्देनजर विशाल स्थायी टर्मिनल के निर्माण के मद्देनजर साइट इंजीनियर ने पूर्व में स्थल निरीक्षण किया था. टेंडर के मुताबिक 24 माह में कार्य पूरा कर लेना है. आधारभूत संरचना के लिए काम करने वाली अहलूवालिया कॉन्ट्रेक्ट्स को दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल निर्माण का कार्य मिला है.

दो फेज में बनना है एयरपोर्ट का नया टर्मिनल

दरभंगा एयरपोर्ट का मुख्य टर्मिनल दो फेज में बनेगा. जानकारी के अनुसार स्थायी टर्मिनल पर व्यस्ततम अवधि में एक साथ 2000-2500 यात्रियों की आवाजाही हो सकेगी. एयरपोर्ट के लेआउट प्लान के अनुसार स्थायी सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट के दक्षिण में होगा और नार्थ-ईस्ट कॉरिडोर यानी एनएच-57 से जुड़ेगा. राज्य सरकार की ओर से दी गयी 24 एकड़ अतिरिक्त जमीन पर रनवे का विस्तार और रात में टेक आफ और लैंड करने की सुविधा के लिए आइएलएस सिस्टम के तहत कार्य पूरा किया जाना है.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर छोड़ा जायेगा कस्टम ऑफिस के लिए जगह

दरभंगा को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाना है. इसको देखते हुये सुविधा में विस्तार किया जा रहा है. खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई के मद्देनजर टर्मिनल पर कस्टम कार्यालय के लिये जगह छोड़ा जायेगा. टर्मिनल पर 60 चेक इन काउंटर होंगे. पांच बेगैज बेल्ट रहेगा. सिक्योरिटी होल्ड एरिया में 1200 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. एक दर्जन एक्सरे मुहैया कराया जायेगा. 30 स्कैनर की व्यवस्था होगी. इसके अलावा एक साथ 14 विमानों के ठहराव के लिये विशाल एप्रन बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें