Darbhanga News: प्रधानमंत्री के एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
Darbhanga News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को शोभन में एम्स का शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.
Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को शोभन में एम्स का शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. डीएम राजीव रौशन के निर्देश पर चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. मामले को लेकर शनिवार को अधीक्षक डॉ अलका झा ने दोपहर 12 बजे सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें शोभन स्थित सभा स्थल पर लोगों के जुटने के मद्देनजर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर वरीय चिकित्सक, पारामेडिकल व कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. इसे लेकर पांच विभागों के चिकित्सक व कर्मियों का रोस्टर भी बनाया जायेगा. इन विभागों में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, एनेस्थीसिया व कार्डियोलॉजी शामिल है. साथ ही डीएमसीएच में कोरोना आईसीयू, मेडिसिन आईसीयू व ट्रामा सेंटर में अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा न्यू सर्जरी बिल्डिंग, आपातकालीन विभाग व अन्य डिपार्टमेंट को भी इसमें शामिल किया गया है. वहीं कैथ लैब की व्यवस्था के मद्देनजर अललपट्टी स्थित एक अस्पताल का चयन किया गया है. अधीक्षक ने अस्पताल का निरीक्षण किया. हॉस्पिटल के चिकित्सक व कर्मियों का मोबाइल नंबर अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री के साथ कारकेट में मौजूद रहेगी मेडिकल टीम
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन मेडिकल टीम बनायी गयी है. इसमें पांच विभाग के दो- दो वरीय चिकित्सक की उपस्थिति रहेगी. एक टीम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारकेट के साथ चलेगा. दूसरी टीम कार्यक्रम स्थल शोभन में मौजूद रहेगी. तीसरी टीम डीएमसीएच में डयूटी पर मौजूद रहेगी. सभी टीम को निर्देश दिया गया है कि सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर उपस्थित रहना है. इस दौरान अनुपस्थित या विलंब होने पर कार्रवाई की जायेगी.
डीएम के निर्देश पर 20 एंबुलेंस की हुई व्यवस्था
एम्स शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से लगातार निर्देश दिये जा रहे हैँ. इस संबंध में शुक्रवार को डीएम राजीव रौशन ने अधीक्षक डॉ अलका झा व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें अधिक से अधिक एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि किसी प्रकार की संभावित अनहोनी की स्थिति से निपटा जा सके. बताया गया कि डीएम के निर्देश पर कार्यक्रम के मद्देनजर अतिरिक्त 20 एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है. इसे लेकर अधीक्षक की ओर से विभाग को लेटर लिखने की बात कही जा रही है. वहीं स्थानीय स्तर पर एंबुलेंस कंट्रोलिंग ऑफिसर (एसीओ) से संपर्क किया गया है. कुछ एंबुलेंस अधीक्षक कार्यालय परिसर में लगा दिया गया है.
चिकित्सा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम
डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर चिकित्सा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. विभागीय निर्देश पर बेहतर व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है