पीएम मोदी व सीएम नीतीश के विकास की यह जीत : गोपालजी ठाकुर

यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 10:35 PM

दरभंगा. लोकसभा चुनाव में दरभंगा से लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित गोपालजी ठाकुर ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की है. मंगलवार को मतगणना स्थल पर जीत का प्रमाण पत्र ग्रहण करने के पश्चात ठाकुर ने लोकसभा क्षेत्र के जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता तीसरी बार मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उनकी यह जीत जनता की उसी इच्छा का परिणाम है. कहा कि जनता के विश्वास एवं भरोसे पर खरा उतरेंगे. मिथिला के विकास की गति अब तेज होगी. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदान में आयी कमी पर कहा कि इसकी समीक्षा होगी. यहां दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट बनाने के साथ ही एम्स का निर्माण सरकार की प्राथमिक सूची में है. भारत माला प्रोजेक्ट एवं रेलवे का विकास भी प्राथमिकता में है. साढ़े तीन सौ किलोमीटर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण किया जाना है. भारत माला प्रोजेक्ट के साथ आइटी पार्क आदि की सौगात भी मिलनी है. आगे भी कई योजनाएं आयेंगी. जो चल रही हैं, वह पूरी होंगी. शहर में आरओबी का निर्माण भी जल्द पूरा करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version