पीजी चतुर्थ सेमेस्टर का अंक पत्र जारी नहीं, पीएटी पास छात्रों का कोर्स वर्ग में नहीं हो रहा नामांकन
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि द्वार ससमय अंकपत्र जारी नहीं करने से छात्र छात्राएं परेशान हैं.
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि द्वार ससमय अंकपत्र जारी नहीं करने से छात्र छात्राएं परेशान हैं. बताया जाता है कि विवि ने अभी तक सत्र 2019-21 के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के कुछ विषयों का अंक पत्र जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा पीजी के कई अन्य सत्रों के विभिन्न सेमेस्टर का अंकपत्र भी जारी नहीं हो सका है. सत्र 2019-21 के जिन विषयों के चतुर्थ सेमेस्टर का अंकपत्र जारी नहीं हो सका है, पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2022 पास उस विषय के छात्र छात्राओं का कोर्स वर्ग में नामांकन नहीं हो पा रहा है. लंबित अंक पत्र वाले विषयों के पीजी विभागाध्यक्षों का कहना है कि कोर्स वर्ग में नामांकन के लिए जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दे रखा है, उसकी मेधा सूची तैयार करने के लिये छात्रों को अंकपत्र जमा करना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को पीजी में मिले अंक के अनुसार ही साक्षात्कार के बाद मेधा सूची तैयार हो सकती है. ऐसी स्थिति में संबंधित छात्र- छात्रा परेशान हैं. छात्रों का कहना है कि एक तो सत्र विलंब के कारण वे पहले ही सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार तथा अन्य विवि में आगे शिक्षा ग्रहण करने के कई अवसर गंवा चुके हैं. जब रिजल्ट जारी हो गया, तब उन्हें अंक पत्र के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. छात्रों का कहना है कि इसके लिए वे लोग लगातार विवि का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. बताया जाता है कि अंकपत्र की समस्या से अन्य कई सत्रों व सेमेस्टरों के छात्र-छात्रा भी परेशान हैं. अंकपत्र जारी करने में विलंब की स्थिति यह है कि सत्र 2020-22 के छात्र- छात्रा का चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरवाया जा रहा है, लेकिन उन्हें अब तक थर्ड सेमेस्टर का अंक पत्र नहीं मिला है. थर्ड सेमेस्टर के अंकपत्र के बिना ही छात्र छात्रा ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर रहे हैं. इसी तरह सत्र 2021-23 एवं 2022-24 के सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरवाया जा रहा है, लेकिन अब तक फर्स्ट सेमेस्टर का अंकपत्र जारी नहीं किया गया है. प्रभारी परीक्षा नियंत्रक तेज नारायण झा ने बताया कि पीजी सत्र 2019-21 के कुछ विषयों को छोड़, अन्य का अंकपत्र जारी कर दिया गया है. लंबित विषयों का अंक पत्र शीघ्र जारी करने का प्रयास किया जा रहा है. विभिन्न सेमेस्टर का अंकपत्र छप कर गुरुवार को आ गया है. जल्द ही विषयवार अंकपत्र पीजी विभागों एवं पीजी स्तरीय कालेजों को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है