चार जिले में आठ केंद्रों पर पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आज से

पीजी सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2023-25) के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 22 अगस्त से तीन सितंबर तक दो पाली में ग्रुपवार होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:22 PM
an image

दरभंगा. लनामिवि के पीजी सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2023-25) के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा 22 अगस्त से तीन सितंबर तक दो पाली में ग्रुपवार होगी. परीक्षा में करीब 15 हजार छात्र- छात्राएं शामिल होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा तिथिवार क्रमशः 22, 23, 27, 29, 31 अगस्त तथा दो एवं तीन सितंबर को होगी. जारी अधिसूचना के अनुसार सभी विषयों को चार ग्रुप में बांट कर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रूप ए में रसायन, वनस्पति विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गृहविज्ञान एवं मनोविज्ञान तथा ग्रुप बी में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एआइएच, संस्कृत, संगीत व नाट्यशास्त्र को शामिल किया है. ग्रुप सी में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, भूगोल तथा ग्रुप डी में जंतुविज्ञान, भौतिकी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, उर्दू, पर्शियन व मैथिली विषय को शामिल किया गया है. परीक्षा के लिए जिला वार एवं ग्रुपवार दो-दो यानी कुल आठ केंद्र निर्धारित है. दरभंगा में ग्रुप ए एवं ग्रुप बी वाले विषयों की परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज तथा ग्रुप सी एवं डी की परीक्षा केएस कॉलेज केंद्र पर होगी. मधुबनी में ग्रूप ए एवं बी विषयों की जेएमडीपीएल कॉलेज तथा ग्रुप सी एवं ग्रुप डी की परीक्षा बीएम कॉलेज रहिका केंद्र पर होगी. समस्तीपुर में ग्रुप ए एवं बी की आएनएआर कॉलेज तथा ग्रूप सी एवं डी की परीक्षा वीमेंस कॉलेज केंद्र पर तथा बेगूसराय जिले में ग्रुप एवं एवं बी की एसके महिला कॉलेज तथा ग्रुप सी एवं डी की परीक्षा आरसीएस कॉलेज मंझौल कॉलेज केंद्र पर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version