दरभंगा.लनामिवि के पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 की ग्रुप एवं विषयवार परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल तक होगा. परीक्षा में 10 हजार से अधिक छात्र-छात्रा शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षाएं दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच तक होगी. परीक्षा के आयोजन को लेकर जिलावार दो-दो केंद्र बनाये गये हैं. चारों जिले के एक केंद्र पर ग्रुप ए एवं बी ग्रुप का तथा दूसरे केंद्र पर ग्रुप सी एवं डी विषय वाले छात्रों की परीक्षा होगी. निर्धारित केंद्रों पर जिला क्षेत्र के सभी पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा क्रमशः 24, 25, 26, 27, 29 अप्रैल को होगी. 30 अप्रैल को प्रथम पाली में कला संकाय से जुड़े तथा दूसरी पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय से जुड़े सभी विषयों के एइसीसी की परीक्षा ली जायेगी.
सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटकर तैयार किया गया है परीक्षा कार्यक्रम
पीजी के सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रुप ए में रसायन, वनस्पति विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, ग्रुप बी में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एआइएच, संस्कृत, संगीत, नाट्यशास्त्र, ग्रुप सी में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, भूगोल तथा ग्रुप डी में जंतुविज्ञान, भौतिकी, इतिहास, दर्शन शास्त्र, उर्दू एवं मैथिली विषय शामिल है.
दरभंगा में ग्रुप एवं बी के छात्रों का परीक्षा केंद्र महात्मा गांधी कॉलेज तथा सी एवं डी ग्रुप वाले छात्रों का आरबी जालान कॉलेज बनाया गया है. मधुबनी में ग्रुप ए एवं बी का जेएमडीपीएल कॉलेज तथा ग्रुप सी एवं डी का डीएनवाइ कॉलेज परीक्षा केंद्र है. समस्तीपुर में ग्रुप ए एवं बी का वीमेंस कॉलेज तथा ग्रुप सी एवं डी का आरएनएआर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा होगी. बेगूसराय में ग्रुप ए एवं बी का एसके महिला कॉलेज तथा ग्रुप सी एवं डी का जीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी पिपरा दोदराज बहरबन्नी केंद्र पर परीक्षा होगी.