Darbhanga News: पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आयी साधना एवं मौसम

Darbhanga News:अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विभिन्न प्रखंड में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के बीच पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विभिन्न प्रखंड में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के बीच पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड के रानीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले से कई कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया. अच्छे पेंटिंग बनाने को लेकर साधना कुमारी को प्रथम तथा मौसम कुमारी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. सदर सीडीपीओ, प्रधानाध्यापक एवं मंचासीन पदाधिकारियों ने बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल उपहार में दिये.

छात्राओं को डीएम करेंगेे सम्मानित

प्रखंड स्तर पर बहादुरपुर की मुस्कान कुमारी, दुर्गा कुमारी, बहेड़ी से राधा कुमारी, नेहा कुमारी, बेनीपुर से सालिया प्रवीन, रानी कुमारी, मनीगाछी बलौर से रजनी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, राघोपुर पश्चिम से निशा कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, तारडीह से स्नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, घनश्यामपुर से मनसु कुमारी, ललिता कुमारी, बिरौल से मुस्कान खातून, सोनाक्षी कुमारी, केवटी से राधा कुमारी, मेघा कुमारी, गौड़ाबौराम से रुना कुमारी, उषा कुमारी, हनुमाननगर से खुशबू कुमारी, उर्मिला कुमारी, सिंहवाडा से शिवानी कुमारी, बेबी कुमारी, जाले से राजलक्ष्मी कुमारी, रश्मि कुमारी, किरतपुर से चांदनी कुमारी, राधा कुमारी, कुशेश्वरस्थान से प्रियंका कुमारी, देव नंदनी कुमारी को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया. सभी छात्राओं को जिला स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रम में डीएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा. मौके पर जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार, अजमतुन निशा, सीडीपीओ सदर निभा कुमारी, पीओ जयवंती सिन्हा, गोविन्द प्रसाद यादव, वार्डेन पल्लवी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version