शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक को लोगों ने जमकर पीटा
पतोर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत के श्रीदिलपुर मध्य विद्यालय में शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.
बहादुरपुर. पतोर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत के श्रीदिलपुर मध्य विद्यालय में शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बीच-बचाव करते हुए शिक्षक सुनील कुमार मेहरा को लेकर विद्यालय से पुलिस निकल गयी. पुलिस ने जख्मी शिक्षक का शाम 4.06 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया है. इधर, बताया जाता है कि डीइओ ने विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका को जिला शिक्षा कार्यालय में तलब कर लिया है. देर शाम तक मामले को लेकर डीइओ कार्यालय में बैठक जारी थी. एचएम अमरनाथ झा ने घटना की पुष्टि की है. वहीं पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर झा ने बताया कि मारपीट की घटना हुई है. पहले भी शिक्षक द्वारा शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. सोमवार को भी अभद्र व्यवहार किया गया. बाहर के चार- पांच व्यक्ति द्वारा शिक्षक के साथ मारपीट की गयी है.
लगातार किया जा रहा था शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार
स्कूल में 10 शिक्षक पद स्थापित हैं. इसमें आठ शिक्षक एवं दो शिक्षिकाएं हैं. एक शिक्षक सुनील मेहरा पर विद्यालय की एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करते रहने की शिकायत थी. 10 जनवरी को शिक्षक पर पुनः छेड़खानी का आरोप शिक्षिका ने लगायी. इसकी शिकायत शिक्षिका ने एचएम अमरनाथ झा से की. प्रधानाध्यापक ने संबंधित शिक्षक को फटकार लगाते हुए मामला रफा- दफा कराने का प्रयास किया. घर जाने पर शिक्षिका ने यह जानकारी परिजन को दी. बताया जाता है कि सोमवार को लंच के दौरान शिक्षक ने फिर से शिक्षिका के साथ अभद्रता की. इसके बाद शिक्षिका ने 112 नंबर पर शिकायत कर दी. फिर से अभद्रता की जानकारी मिलते ही शिक्षिका के परिजन वहां पहंचे तथा स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजन समेत आक्रोशित स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे तथा शिक्षक को पीटने लगे. इसी बीच पुलिस वहां पहुंची तथा लोगों को शांत कराते हुए जख्मी शिक्षक को अपने साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है