Darbhanga News: बिना लॉक लगाये मोटरसाइकिल को वैसे ही छोड़ कर के चल देते लोग

Darbhanga News:चालकों की लापरवाही बाइक चोरों के लिए वरदान बन रही है. डीएमसीएच में मरीज तथा परिजन इसे लेकर खासे लापरवाह दिख रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. चालकों की लापरवाही बाइक चोरों के लिए वरदान बन रही है. डीएमसीएच में मरीज तथा परिजन इसे लेकर खासे लापरवाह दिख रहे हैं. विगत तीन दिनों में तीन दर्जन अनलॉक बाइक डीएमसीएच में चिन्हित की गयी. इन बाइकों को सुरक्षा गार्ड बेंता पुलिस के हवाले कर दी. पुलिस ने चालकों से दंड वसूल कर बाइक ले जाने दिया. हद तो यह दिखा कि कई बाइक में चाबी तक लगी हुई थी. परिसर से लगातार बाइक की चोरी देख सुरक्षाकर्मियों ने तीन दिन पहले बाइकों की जांच शुरू की. पाया कि दर्जनों बाइक बिना लॉक किये जहां-तहां लगी है. समझा गया कि इस तरह की बाइक ही चोर की शिकार बन रही है. इस पर लगाम लगाने के लिये डीएमसीएच में डयूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने ऐसे वाहनों के मालिकों की खोज की. जिन बाइक के स्वामी का पता नहीं लगा, उसे बेंता थाना के हवाले कर दिया. इस प्रकार विगत तीन दिनों में ऐसे 31 मोटरसाइकिल पुलिस के हवाले किये गये. पुलिस ने जुर्माना लगाकर बाइक छोड़ा.

सबसे अधिक आपातकालीन विभाग परिसर से बिना लॉक की मिली बाइक

वैसे तो डीएमसीएच के विभिन्न विभागों में बिना लॉक के मोटरसाइकिल मिल रही है, लेकिन आपातकालीन विभाग परिसर में इसकी संख्या सबसे अधिक है. मंगलवार को सात, बुधवार को 20 व गुरुवार को ऐसी 14 मोटरसाइकिल मिली.

चाबी लगी बाइक को चलाकर ले गये सुरक्षाकर्मी

गुरुवार को आपातकालीन विभाग में सर्च अभियान के दौरान गार्ड को ऐसी बाइक भी मिली, जिसमें चाबी लगी हुई थी. बाइक के मालिक का पता नहीं चलने पर गार्ड बाइक को स्टार्ट कर बेंता थाना ले गये. पुलिस ने सवार से जुर्माना वसूल कर बाइक जाने दिया.

लापरवाह मरीज व परिजनों का खामियाजा भुगत रहे सुरक्षा गार्ड

डीएमसीएच परिसर में लापरवाह बाइक मालिकों का का खामियाजा डयूटी पर तैनात गार्ड को भुगतना पड़ता है. पिछले दिनों बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर ओपीडी व आपातकालीन विभाग के दो गार्ड को डयूटी से हटा दिया गया था. बेंता थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएमसीएच परिसर से बाइक की चोरी हो जाती है. मामले को लेकर गार्ड को कई बार सूचित किया गया था. सुरक्षा गार्ड को हटाने की कार्रवाई अस्पताल प्रशासन ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version