Darbhanga News: दरभंगा. महाराजी पुल से लोग पैदल व दोपहिया वाहन से गुजरने लगे हैं. पुल के दोनों तरफ मिट्टी डालकर आवागमन की तात्कालिक व्यवस्था की गयी है. इससे एक बड़ी आबादी को राहत मिली है. बागमती नदी के पूर्वी भाग के मोहल्लों के लोगों का शहर में आना-जाना आसान हो गया है. विशेषकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी. स्कूल जाने के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी हाेती थी या खतरा उठाकर नदी पार करना होता था. पिछले दिनों नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण पीपा पुल ध्वस्त हो गया था. तात्कालिक ही सही, आवागमन की व्यवस्था ने स्थानीय लोगों को बड़ी खुशी दी है. पर्व- त्यौहार का मौसम चल रहा है. ऐसे में महाराजी पुल के पैदल एवं दो पहिया वाहनों के संचालन के लायक बना दिये जाने से लोग खुश हैं.
दो साल से हो रहा पुल का निर्माण
विदित हो कि करीब दो वर्षों से शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, बाजितपुर आदि मोहल्ले को शहर से जोड़ने वाले लाइफ लाइन (महाराजी पुल) का पुनर्निर्माण हो रहा है. बीच-बीच में कई समस्याएं आयी. कई अवरोधों का सामना करना पड़ा. नीतिन नवीन के नगर विकास मंत्री बनने के बाद से इस पुल के निर्माण को गति मिली. भाजयुमो जिला अध्यक्ष बालेंदु झा का कहना है कि वे इसे लेकर लगातार मंत्री नितिन नवीन से गुहार लगा रहे थे. उनके प्रयास से ही 10 करोड़ की राशि निर्गत की गयी. अब पुल करीब- करीब बनकर तैयार है. जल्द ही अप्रोच सड़क बन जायेगी. बताया कि तात्कालिक रूप से पैदल तथा दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है