पांच दिनों के भीतर लोगों को अपने घर पर मिल जायेगा मतदाता पर्ची

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:23 PM

दरभंगा. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक हुई. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की तैयारी के संबंध में बारी-बारी से फीड बैक लिया तथा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 05 दिनों के अंदर सभी मतदाता पर्ची का घर-घर वितरण करना सुनिश्चित करें. कहा कि जो बीएलओ अपने क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण स-समय नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मतदाता पर्ची वितरण में भेदभाव करने वाले बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानून सम्मत कार्रवाई होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची का सत्यापन आंगनवाड़ी सेविका और जीविका दीदी से कराना सुनिश्चित करें. मतदाता पर्ची वितरण में अनियमितता पाये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा शीघ्र करें दुरूस्त :

डीएम ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधा जिनमें पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प, शेड, व्हीलचेयर, साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था शामिल है, दुरुस्त करा लेने को कहा. समीक्षा के क्रम में कुछ मतदान केन्द्रों पर शौचालय नहीं बनाने की सूचना मिली. इस पर उन्होंने कहा कि आस-पास जहां भी जगह हो, वहां शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें. साथ ही प्रतीक्षालाय, कैमरे की स्थिति आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिए. पोस्टल बैलट दो दिनों के अंदर वांछित व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार, नीरज कुमार दास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता राकेश रंजन, कुमार प्रशांत, सलीम अख्तर, उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा आदि बैठक में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version