पांच दिनों के भीतर लोगों को अपने घर पर मिल जायेगा मतदाता पर्ची
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक हुई.
दरभंगा. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, सभी नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक हुई. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की तैयारी के संबंध में बारी-बारी से फीड बैक लिया तथा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 05 दिनों के अंदर सभी मतदाता पर्ची का घर-घर वितरण करना सुनिश्चित करें. कहा कि जो बीएलओ अपने क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण स-समय नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मतदाता पर्ची वितरण में भेदभाव करने वाले बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानून सम्मत कार्रवाई होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पर्ची का सत्यापन आंगनवाड़ी सेविका और जीविका दीदी से कराना सुनिश्चित करें. मतदाता पर्ची वितरण में अनियमितता पाये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.