Darbhanga News: पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट, पांच बदमाश गिरफ्तार

Darbhanga News:गोविंदा पेट्रोल पंप पर शनिवार की अहले सुबह पांच युवकों ने पेट्रोल भरवाने के दौरान पंप के नोजल मेन और मैनेजर के साथ मारपीट की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:24 PM

Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर मखाना अनुसंधान केंद्र के निकट गोविंदा पेट्रोल पंप पर शनिवार की अहले सुबह पांच युवकों ने पेट्रोल भरवाने के दौरान पंप के नोजल मेन और मैनेजर के साथ मारपीट की. घटना में पंप के मैनेजर को गंभीर चोट आयी. आरोप है कि मैनेजर के गले से चेन भी लूट लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कटहलबाड़ी निवासी विनोद पूर्वे के पुत्र सोनू कुमार, बेला शंकर मुहल्ले के कैलाश यादव का पुत्र राजू कुमार यादव, बेला मुहल्ले के मनोज पासवान के पुत्र रिजिन पासवान, स्व. संजीव मंडल के पुत्र रवि कुमार एवं लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मोहल्ला निवासी अनुज ठाकुर के पुत्र हिमांशु कुमार काे गिरफ्तार कर लिया.

पेट्रोल लेने अहले सुबह दो बाइक से पहुंचे थे पांच युवक

जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह करीब चार बजे दो बुलेट पर सवार पांच युवक गोविंदा पेट्रोल पंप पर पहुंचे. युवक गाड़ी में तेल भरवाना चाहते थे. पंप कर्मी ने उन्हें कुछ समय इंतजार करने को कहा. इस पर सभी गुस्से में आकर विवाद करने लगे. विवाद हाथापाई पर उतर आया. झंझट होता देख मैनेजर बाहर आया. आरोप है कि युवकों ने कर्मी तथा मैनेजर के साथ मारपीट की. इस दौरान मैनेजर को गंभीर चोट आयी. उसके गले से सोने जैसे दिखने वाले चेन भी बदमाशों ने लूट लिया. स्थानीय लोग जबतक मामला समझ पाते, बदमाश फरार हो गये.

सीसीटीवी फुटेज से हुई बदमाशों की पहचान

जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच शुरू की. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह भी पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की और पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. धराये आरोपितों के पास से दो बाइक, पांच मोबाइल, और लूटे गये सोने जैसी धातु का चेन बरामद किया गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों से पूछताछ कर रही है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पेट्रोल पंप कर्मियों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version