20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमस भरी गर्मी के बीच जिले में जगह-जगह पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग

उमस भरी गर्मी के बीच जिले में जगह-जगह लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. आम लोग के लिए पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं.

दरभंगा. उमस भरी गर्मी के बीच जिले में जगह-जगह लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. आम लोग के लिए पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. पीएचइडी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने में खुद हांफ रहा है. विभाग के अधिकारी शिकायत मिलने पर आश्वासनों का चुग्गा फेंक रहे हैं. आजिज लोगों ने अब विभाग के प्रदेश में बैठने वाले आलाधिकारियों से शिकायत करने लगे हैं. पीएचइडी विभाग निरीक्षण एवं एस्टीमेट तैयार करने से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. विभाग के जिला नियंत्रण कक्ष में अब तक लगभग 1200 से अधिक शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. पदाधिकारियों से मिलकर समस्या के निदान के लिए दर्जनों आवेदन अलग से दिये गये हैं. लोग डीएम, नगर आयुक्त आदि से विभाग की शिकायत कर रहे हैं. इसी तरह की एक शिकायत पर नगर आयुक्त कुमार गौरव ने कहा है कि नगर निगम गोदाम परिसर स्थित पीएचइडी वॉटर टैंक का मोटर लो वोल्टेज की वजह से जल गया था. चालू करते समय वोल्टेज का कुछ इश्यू पीएचइडी द्वारा बताया गया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात करके लाइजनिंग कराया गया है. कल शुक्रवार को मोटर बदल कर वोल्टेज की समस्या भी दूर कर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. हनुमाननगर के पटोरी गांव में 19 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद रहने से 10 हजार से अधिक की आबादी में त्राहिमाम की स्थिति है. गांव स्थित पीएचइडी के वाटर टंकी में लगा मोटर पानी नहीं दे रहा है. पिछले दिनों विभाग के कार्यपालक अभियंता ने स्थल पर आकर स्थिति का मुआयना किया था. तब उन्होंने ग्रामीणों से कहा था कि दो दिनों में पानी मिलने लगेगा. जबकि चार दिन बीत जाने के बाद भी मोटर ठीक नहीं कराया गया है. इस बाबत संपर्क करने पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि कल शुक्रवार को टेक्निकल टीम पटोरी जायेगी. तकनीकी समस्या दूर कर पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें