Darbhanga News:दरभंगा. लनामिवि की ओर से चल रही इंटर कालेज फुटबॉल (पु.) प्रतियोगिता में पीजी एथलेटिक्स की टीम सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है. प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी में हुई. इसमें कुल नौ टीम भाग ले रही है. इसमें एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, मिल्लत टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मधुबनी, एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी, आरके कॉलेज मधुबनी, बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, लनामिवि का पीजी एथलेटिक्स, जीडी कॉलेज बेगूसराय, एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा तथा समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर शामिल है. प्रतियोगिता नॉक आउट के आधार पर हो रही है. प्रतियोगिता का पहला मैच एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय एवं मिल्लत टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मधुबनी के बीच खेला गया. इसमें मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग मधुबनी की टीम 1-0 गोल से जीत हासिल की. दूसरा मैच लनामिवि पीजी एथलेटिक्स दरभंगा और बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर के बीच खेला गया. इसमें पीजी एथलेटिक्स की टीम 3-0 से जीत हासिकल की. तीसरा मैच एएनडी कॉलेज शाहपुर, पटोरी और आरके कॉलेज मधुबनी के बीच हुआ. इसमें एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की. चौथा मैच एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा और जीडी कॉलेज के बीच में खेला गया. जीडी कॉलेज, बेगूसराय ने ट्राई बेकर में 5-4 से जीत हासिल की. 19 सितंबर को पहला सेमीफाइनल मैच लनामिवि पीजी एथलेटिक्स एवं जीडी कॉलेज बेगूसराय के बीच खेला जाएगा. आज के पांचवें मैच के विजेता टीम तथा एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा. सेमीफाइनल के विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच होगा. सीएम कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष बने नमन संगठन की कॉलेज इकाई का किया गया पुनर्गठन फोटो-6 परिचय- कार्यक्रम में शामिल छात्रगण. दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को सीएम कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया. इसमें विभाग संयोजक राहुल सिंह, नगर विस्तारक कुणाल झा, नगर मंत्री शाश्वत स्नेहिल, जिला एसएफडी संयोज़क शशिभूषण यादव, जिला राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सुमेधा श्रीवास्तव, सत्यम झा, प्रियांशु चौधरी, रितेश कुमार मौजूद थे. कॉलेज इकाई अध्यक्ष नमन कुमार, मंत्री ऋषभ कुमार बनाये गये. अनिका कुमारी, अंकित एवं चंदन को उपाध्यक्ष, नंदनी कुमारी, जितेंद्र कुमार व शैलेन्द्र को सह मंत्री, कृष्णा चौधरी को कोषाध्यक्ष, आमना परवीन को एसएफडी संयोजक एवं धर्मेन्द्र कुमार को सह संयोजक, कुमारी समृद्धि को एसएफएस संयोजक एवं रूपा कुमारी को सह संयोजक, मेहनाज को खेलो भारत संयोजक एवं कृपा शंकर को सह संयोजक, गणेश कुमार को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक एवं संजना कुमारी को सह कला मंच संयोजक, भारती कुमारी को एनसीसी प्रमुख एवं खुशी कुमारी को एनसीसी सह प्रमुख बनाया गया. विकास झा को एनएसएस प्रमुख एवं साइमा को एनएसएस सह प्रमुख का दायित्व सौंपा गया. कार्यकारिणी सदस्यों में प्रणव कुमार, रामजीवन, सोनू कुमार, पंकज यादव, भारती कुमारी, कनिका कुमारी, अंजली कुमारी, मौसम, फैजा, चंदन, नीतीश, आफरा परवीन को शामिल किया गया. मौके पर श्रीकांत सहनी, नगर सह मंत्री शिवसुंदर चौधरी, आकाश कुमार आदि माैजूद रहे. एमआरएम कॉलेज में एमएसयू के अध्यक्ष बनीं अंशु फोटो- 07 परिचय- कार्यक्रम में शामिल छात्र. दरभंगा. एमआरएम कॉलेज में छात्र सुविधा बहाल करने को लेकर एमएसयू ने 15 सूत्री मांग से संबंधित ज्ञापन प्रधानाचार्य को सौंप कर कार्रवाई की मांग की. सभी तरह के शुल्क से छात्राओं को मुक्त करने, महिला सुरक्षा बल की तैनाती, चिन्हित जगहों पर वाटर कूलर की व्यवस्था आदि की मांग की गयी. साइकिल स्टैंड, कैंटिन आदि की व्यवस्था, कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में अंकित किये जाने, छात्राओं के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन के लिये वेंडिंग मशीन की व्यवस्था की मांग की गयी. इससे पूर्व बैठक कर कॉलेज इकाई का गठन विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना, विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी, तुलसी कुमारी और प्रतीक सत्संगी ने किया. कॉलेज अध्यक्ष अंशु कुमारी को बनाया गया. कॉलेज प्रभारी मुस्कान कुमारी, संयोजक काजल शर्मा को बनाया गया. कार्यकारणी सदस्यों में सपना कुमारी, पल्लवी कुमारी, कुमकुम कुमारी, दीपा कुमारी, सुलेखा कुमारी, मोनी कुमारी, नंदनी कुमारी, अंजलि माला, अमृता राय, सादिया तब्बसूम और नाजिया आदि को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है