Darbhanga News: 24 वर्षों के बाद पीजी एथलेटिक्स की टीम ने जीता अंतर कॉलेज फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का खिताब

Darbhanga News:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तहत अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (पु.) प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लनामिवि पीजी एथलेटिक्स ने जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:42 PM
an image

Darbhanga News:दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तहत अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (पु.) प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लनामिवि पीजी एथलेटिक्स ने जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया. बताया जाता है कि पीजी एथलेटिक्स को यह अवसर 24 वर्ष बाद मिला है. फाइनल मैच का रोमांचक मुकाबला मिल्लत टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मधुबनी और पीजी एथलेटिक्स के बीच हुआ. इसमें पीजी एथलेटिक्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन के बल पर मिल्लत टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मधुबनी को 2-0 से मात दी. मिल्लत टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, मधुबनी को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. प्रधानाचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद ने विजेता और उप विजेता टीमों को रैंकिंग सर्टिफिकेट, सहभागिता सर्टिफिकेट, मोमेंटो तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्यामलाल ने किया. प्रतियोगिता एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी में संपन्न हुई.

सेमीफाइनल में पहुंची थी चार टीमें

इससे पूर्व सेमीफाइनल में कुल चार टीमें जगह बना पायी थी. इसमें लनामिवि पीजी एथलेटिक्स, मिल्लत टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मधुबनी, जीडी कॉलेज बेगूसराय एवं एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी शामिल है. सेमीफाइनल मैच में पीजी एथलेटिक्स की टीम 4-0 से जीडी कॉलेज बेगूसराय को मात दी. मिल्लत टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मधुबनी ने एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी को 1-0 से पराजित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version