11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा मेडिकल कॉलेज में होगी कार्डियोलॉजी व न्यूरोलॉजी में पीजी की पढ़ाई

सत्र 2024- 25 से दरभंगा मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी एवं न्यूरोलॉजी विभाग की पढ़ाई होगी. इसके लिए विभागीय कवायद तेज हो गयी है.

अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा

सत्र 2024- 25 से दरभंगा मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी एवं न्यूरोलॉजी विभाग की पढ़ाई होगी. इसके लिए विभागीय कवायद तेज हो गयी है. जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह डीएनबी बोर्ड में कॉलेज प्रशासन इसे लेकर आवेदन करेगा. बताया जा रहा है कि अप्लाई करने के बाद डीएनबी के अधिकारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. मानक की जांच के आधार पर बोर्ड दोनों विभागों में पीजी कोर्स शुरू करने को लिये अनुमति देगी. बताया गया है कि कार्डियोलॉजी में चार व न्यूरोलॉजी में दो सीटों पर नामांकन की तैयारी की जा रही है.

कॉलेज को दो सप्ताह पूर्व मिला था स्वास्थ्य विभाग का लेटर

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में संचालित दो विभागों के विषयों की डीएमसीएच में पढ़ाई शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लेटर भेजा गया था. जानकारी के अनुसार कॉलेज प्रशासन को दो सप्ताह पहले इस बाबत जानकारी दी गयी थी. इसमें कहा गया था कि दो विषयों की पढ़ाई के लिये कागजी प्रक्रिया पूरी की जाय.

चिकित्सकों की संख्या बढ़ने से मरीजों को मिलेगा लाभ

देश भर में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने को लेकर यह पहल की जा रही है. इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. जटिल रोगों के इलाज के लिये बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वर्तमान में छह विभागों का ओपीडी हो रहा संचालित

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 27 जून से छह विभागों का ओपीडी संचालित है. इसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग शामिल है. वर्तमान में मरीजों को यहां केवल चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा है. मरीजों को अभी इनडोर सेवा नहीं मिल रही है.

चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिग्री है डीएनबी

डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिग्री है. यह उपाधि, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीइ) द्वारा दी जाती है. यह कोर्स मेडिकल कॉलेजों के स्नातकोत्तर और पोस्ट-डॉक्टरल कार्यक्रमों के बराबर माना जाता है. डीएनबी पाठ्यक्रम में 30 व्यापक विशेषज्ञों में तीन साल का प्रशिक्षण पूरा करना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें