Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आज से

Darbhanga News:लनामिवि ने पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-25 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-25 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा कल चार फरवरी से 27 फरवरी तक दो पाली में ग्रुपवार होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. सभी विषयों को छह ग्रुप में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रुप ए में रसायन, गृहविज्ञान, अंग्रेजी, ग्रुप बी में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एआइएच, संस्कृत, संगीत, नाटक, ग्रुप सी में गणित, हिंदी, समाजशास्त्र, ग्रुप डी में भौतिकी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, ग्रुप एफ में जंतुविज्ञान, भूगोल, मैथिली, उर्दू एवं पर्शियन विषय शामिल है. परीक्षा क्रमश: चार, पांच, छह, सात, आठ, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 फरवरी को निर्धारित की गयी है. परीक्षा के लिए जिलावार एक-एक केंद्र बनाया गया है. दरभंगा में ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मधुबनी में एसएनकेएम कॉलेज भैरवस्थान, समस्तीपुर में एमएनडी कॉलेज चंदौली तथा बेगूसराय में आरसीएस कॉलेज मझौल में परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version