15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 20 मई से

20 मई से एक जून तक मूडल एलएमएस नामक दो सप्ताह का ऑनलाइन राष्ट्रीय संकाय विकास कार्यक्रम (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) होगा.

दरभंगा. लनामिवि के पीजी रसायन विज्ञान विभाग एवं स्पोकन ट्यूटोरियल आइआइटी बॉम्बे की ओर से 20 मई से एक जून तक मूडल एलएमएस नामक दो सप्ताह का ऑनलाइन राष्ट्रीय संकाय विकास कार्यक्रम (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) होगा. आयोजन का संयोजक पीजी रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा एवं स्पोकन ट्यूटोरियल की रेणु सिंह हैं. विभागाध्यक्ष प्रो. मिश्र ने बताया कि आधुनिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) महत्वपूर्ण है. यह शिक्षण को सुव्यवस्थित करता है. इससे सीखने को कभी भी, कहीं भी सुलभ बनाया जा सकता है. शिक्षकों को शिक्षण सामग्री को प्रभावी ढंग से व्यवस्थित करने और छात्रों की प्रगति को कुशलतापूर्वक ट्रैक करने में सक्षम बनाया जाता है. एलएमएस मल्टीमीडिया संसाधनों, क्विज और मंचों के माध्यम से इंटरैक्टिव शिक्षण को बढ़ावा देता है. इससे जुड़ाव और ज्ञान बढ़ता है. इसको अपनाने से संस्थानों और व्यवसायों को डिजिटल शिक्षण प्रवृत्तियों को अपनाने, प्रतिस्पर्धी बने रहने और गतिशील दुनिया में शिक्षार्थियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने का ज्ञान मिलता है. इसमें भाग लेने के लिये प्रतिभागी को ड्यूटी से छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं है. शिक्षक, विद्वान, छात्र और अन्य सभी शिक्षण प्रशिक्षु इसके लिए पात्र हैं. बताया कि प्रतिभागियों को स्पोकन ट्यूटोरियल, आइआइटी बॉम्बे से इ-सर्टिफिकेट मिलेगा. पंजीकरण इस लिंक https://forms.gle/juvyH2ahKkgAxbTB7 पर 18 मई तक होगा. पंजीकरण शुल्क 590 रुपया है. अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 988985529 उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें