Loading election data...

Darbhanga News : आधार कार्ड मिसमैच होने एवं समय पर मैसेज नहीं आने से फंस रहा अभिलेख सत्यापन का मामला

Darbhanga News : सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की जिस गति से काउंसेलिंग हो रही है, उससे इसके लंबा खींचने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:55 PM

Darbhanga News : सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की जिस गति से काउंसेलिंग हो रही है, उससे इसके लंबा खींचने की संभावना है. गाइडलाइन के अनुसार 01 से 06 अगस्त के बीच 9880 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग कर लेनी है. लेकिन, प्रत्येक दिन 150 से 250 के बीच शिक्षक अभ्यर्थियों को ही 05 स्लाट में अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है. इधर, शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में आधार कार्ड मिसमैच होने एवं ओटीपी नहीं आने के कारण लगातार अभिलेख सत्यापन में पेंच फस रहा है. काउंसेलिंग के तीसरे दिन शनिवार को भी आधार मिसमैच एवं समय पर ओटीपी नहीं मिलने के कारण 11 शिक्षक अभ्यार्थियों के अभिलेख सत्यापन को पेंडिंग सूची में डाल दिया गया. काउंसलिंग में तीसरे दिन बारिश और तेज हवा के कारण थोड़ी-थोड़ी देर पर सर्वर प्रभावित होता रहा. इस कारण एमएल एकेडमी परिसर में चल रहा सत्यापन का कार्य प्रभावित हुआ.

Darbhanga News : सत्यापन न हो पाने में बिजली की भी रही अहम भागेदरी

वहीं बिजली की आंख मिचौनी की वजह से भी काम प्रभावित होता रहा. अब तक उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक स्तर के कुल 600 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया. इसमें से सभी शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित हुए. 568 अभ्यर्थियों ने अभिलेख सत्यापन कराया. जबकि 32 शिक्षक अभ्यर्थियों के आधार मिसमैच होने, ओटीपी में परेशानी एवं अन्य कारणों से उनका अभिलेख सत्यापन नहीं हो सका. काउंसेलिंग के तीसरे दिन शनिवार को प्रमाण पत्रों के सत्यापन में कई तरह की गड़बड़ी सामने आई. काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों के उसी प्रमाण पत्रों का मिलान किया जा रहा है, जो उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरने के समय अपलोड किया था. जब उसे खोला गया तो कई शिक्षकों के इंटर सर्टिफिकेट वाले कॉलम में मैट्रिक का सर्टिफिकेट अपलोड था. बड़ी संख्या में ऐसे भी शिक्षक थे, जिनके प्रमाण पत्र पर डाली गई जानकारी दिखाई नहीं दे रही थी. अभ्यर्थियों का कहना था कि साइबर कैफे वालों की गलती से प्रमाण पत्र अपलोड करने में गड़बड़ी हुई है. काउंटर पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि जिन शिक्षकों के कागजात में गड़बड़ी पाई जा रही है, उसकी सूची अलग से बनाकर विभाग को भेजी जा रही है.

Darbhanga News : सोमवार को माध्यमिक स्तर पर होगी काउन्सेलिंग

डीपीओ स्थापना संदीप रंजन ने बताया कि काउंसेलिंग अभी लंबा चलेगा. अब तक प्रत्येक दिन 150 से 250 के बीच शिक्षक अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया है. विद्यालय में कार्यरत बल के सापेक्ष एक तिहाइ सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है, ताकि शिक्षण कार्य पर असर नहीं पड़े. डीइओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों के कागजात में गड़बड़ी है, उसकी सूची अलग से बनाकर प्रतिदिन विभाग को भेजा जा रहा है. इन शिक्षकों की काउंसेलिंग के लिए अलग से तिथि निर्धारित की जाएगी. काउंसेलिंग का कार्य निष्पक्ष रूप से कराया जा रहा है. सोमवार को माध्यमिक स्तर के शेष बचे शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. इसके बाद स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षक अभ्यर्थियों को क्रमानुसार काउंसेलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version