22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर अपराध में बेटा, बेटी की गिरफ्तारी की फर्जी सूचना देकर साइबर अपराधी कर रहे ठगी

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नये-नये तरीके का इजाद कर रहे हैं. हाल के दिनों में पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को साइबर अपराधी कॉल कर रहे हैं. मोबाइल पर कहते हैं कि आपके बेटे-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कुमार रौशन, दरभंगा. साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नये-नये तरीके का इजाद कर रहे हैं. हाल के दिनों में पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को साइबर अपराधी कॉल कर रहे हैं. मोबाइल पर कहते हैं कि आपके बेटे-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने साथियों के साथ मिलकर गंभीर व बड़ा अपराध किया है. आगे कहते हैं कि बेटे को बचाना चाहते हो, तो तत्काल 50 हजार रुपये गुगल पे नंबर पर भेजो. ऐसा भी होता है कि बात किये जाने के दौरान पीछे से लड़के की रोती-बिलखती आवाज भी सुनायी देती है. लड़का बोल रहा होता है, पापा मुझे बचा लो. जो अभिभावक थोड़ा भी भावुक हुआ वह साइबर अपराधी की जाल में फंस कर पैसा गंवा देता है. जब किसी व्यक्ति के पास कॉल आता है, तो दूसरी तरफ के नंबर के डीपी पर पुलिस की वर्दी पहने रोबीले अधिकारी का फोटो नजर आता है. कॉल करने वाला काफी रोब में बात करता है. तरह-तरह की धमकी देता है. बच्चे की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुये कहता है कि उसकी बात नहीं मानी गयी तो बच्चे पर भारी पड़ेगा. साथ ही कहता है कि अभिभावक की भी गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि इस तरह के कॉल आने पर अधिकतर लोग पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं कराते हैं. महाराज महेश ठाकुर मिथिला महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कृष्ण कुमार सिंह के मोबाइल पर 30 अप्रैल की सुबह करीब 10.30 बजे कॉल आया. फोन करने वाला साइबर अपराधी अपने को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आपकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है. 55 हजार रुपये भेजो, तो बेटी को छोड़ देंगे. अभी तुम्हारी बेटी रो रही है. डॉ सिंह का कहना है कि आनन-फानन में आवेदन लिखकर विवि थाना पहुंचे. वहां बताया गया कि थानाध्यक्ष बैठक में मुख्यालय गये हैं. उनके आने के बाद आइये. थाना से कॉलेज लौटने के दौरान फिर से साइबर अपराधी ने उनको कॉल किया कि जल्द पैसा भेजो. डरे सहमे डॉ सिंह ने अपना आवेदन विवि थानाध्यक्ष के व्हाटसएप पर भेज दिया. जब डॉ सिंह ने पुत्री को फोन किया, तो वह सही सलामत डेरा पर होने की बात कही. इसी तरह का एक मामला कमतौल थाना क्षेत्र के गंज रघौली में सामने आया. रोहन कुमार को वाट्सएप पर फोन कर कहा गया कि तुम्हारा बेटा गिरफ्तार हो गया है. पूछने पर देख लेने की धमकी दी. कहा कि तुम्हारी भी गिरफ्तारी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें