Darbhanga News : सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

Darbhanga News : सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने वाले गैंग के दो सदस्यों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 3:43 AM
an image

Darbhanga News : सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने वाले गैंग के दो सदस्यों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई दस्तावेज, वाट्सएप पर परीक्षार्थियों से चैटिंग, एडमिट कार्ड आदि बरामद हुआ है. पूछताछ के आधार पर दरभंगा के अलावा अन्य जिलों में छापेमारी की जा रही है. दोनों की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बतायी जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही जिला पुलिस परीक्षा में धांधली कराने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर सकती है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को दरभंगा सहित कई जिलों में सिपाही भर्ती परीक्षा थी. दाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए होटल, लॉज व बस स्टैंड आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

Darbhanga News : परीक्षार्थी लोगों के साथ मिलकर चल रहा था गिरोह

कोतवाली थाना की पुलिस की एक होटल में जांच की. इस दौरान दीपक कुमार सिंह के साथ एक परीक्षार्थी को पाया गया. पूछताछ में सही जवाब नहीं दिया गया. आधार कार्ड में भी कुछ विसंगति पायी गयी. जांच के दौरान दीपक कुमार के मोबाइल को खंगाला गया, तो पाया गया वह कुछ लोगों के साथ मिलकर गिरोह चलाता है. परीक्षा भर्ती में कदाचार कराने का प्रयास किया जा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि मोबाइल के चैट से साफ हो रहा है कि कुछ अम्यर्थियों से पैसे की लेन-देन की गयी थी. गिरोह के अन्य लोगों के साथ वायस व वीडियो कॉल मिला. कई लोगों के विषय में जानकारी मिली है. मोबाइल में कई सेन्टर का नाम है, जो कई जिले में हैं. एसडीपीओ ने कहा कि इन लोगों ने बताया है कि प्रति अभ्यर्थी आठ लाख रूपये पर बात की गयी है. कुछ अभ्यर्थियों ने पांच-पांच सौ रुपये एडवांस के तौर पर दिया है. इन लोगों ने अभ्यर्थियों से कह रखा है कि ओएमआर सीट का नंबर तथा पहले प्रश्न का नंबर लिख कर लाना है, ताकि सेट क्लियर हो सके. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पहले भी भेजने की बात कही थी.

ऐड्मिट कार्ड हुए बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य कई जिले में हैं. हालांकि एसडीपीओ का कहना है कि ये लोग ठग भी हो सकते हैं. बताया कि पेशे से एक व्यक्ति अपने को इंजीनियर बता रहा है. हालांकि अभी सत्यापन नहीं किया गया है. सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि समस्तीपुर के दीपक कुमार व शशिकांत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से सिपाही चयन परिषद के दरभंगा, मधुबनी व बेगूसराय सेंटर के कुछ एडमिट कार्ड बरामद किया गया है. पूछताछ में स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. स्वीकार किया है कि अभ्यर्थियों से डील की थी. अगर परीक्षा का पेपर लीक होता है, तो आधा घंटा पहले मिल जायेगा. अभ्यर्थियों को कहा था कि ओएमआर सीट के प्रश्न का ही जवाब देना है. ओएमआर सीट का नंबर लेकर बाहर आना है. अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि आगे काम करा दिया जायेगा.

Exit mobile version