Darbhanga News : पहली बार पोजिशनिंग फ्लाइट एसजी 9020 बिना यात्री के गयी दिल्ली
Darbhanga News : पहली बार बिना यात्री के कोई विमान दिल्ली के लिए विदा हुआ. यात्रियों की मानें तो इस हवाई अड्डे पर पहली बार ऐसा वाकया सामने आया है.
Darbhanga News : दरभंगा एयरपोर्ट से पहली बार बिना यात्री के कोई विमान दिल्ली के लिए विदा हुआ. यात्रियों की मानें तो इस हवाई अड्डे पर पहली बार ऐसा वाकया सामने आया है. वहीं विमानन कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार रविवार को शाम करीब 04.59 बजे दरभंगा से उड़ा विमान संख्या एसजी 9022 पोजिशनिंग फ्लाइट थी. इसमें कोई भी यात्री सवार नहीं था. तकनीकी कारणों से इस खाली जहाज को दिल्ली जाना था. इस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई.
Darbhanga News : विमान की लेटलतीफी को लेकर यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर आक्रोशित
इधर मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दिये जाने से बुकिंग के बावजूद यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पैसेंजरों के अनुसार विमानन कंपनी की ओर से बार- बार समय बदला गया, अंत में फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. आपात स्थिति में जाने वाले यात्रियों को पटना जाना पड़ा. वहां किसी तरह बुकिंग कर मुंबई पहुंचे.
जानकारी के अनुसार दरभंगा हवाई अड्डा से रविवार को कुल पांच जोड़ी विमान का संचालन किया गया. इसमें 1254 यात्रियों ने सफर किया. बताया गया कि इसमें से नौ जहाज कॉमर्शियल थे, जिसमें सामान्य रूप से यात्री सवार थे. दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट पोजिशनिंग थी. इस कारण इसके सभी सीट खाली थे. विदित हो कि आज यहां से दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद व मुंबई की उड़ान सेवा शामिल थी.
इसमें दिल्ली के लिये दो जोड़ी फ्लाइट की सर्विस दी गयी. जानकारी के अनुसार मुंबई से इकलौता विमान एसजी 115 दरभंगा पहुंचा था. जहाज करीब करीब छह घंटे लेट था. सामान्य दिनों में यह विमान मुंबई से सुबह 7.45 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरता है, लेकिन आज दोपहर 02.14 बजे वहां से प्रस्थान किया. लिहाजा विमान की लेटलतीफी को लेकर यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर आक्रोशित हो उठे.
Also Read : Darbhanga News :सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पूरी क्षमता से चिकित्सा की कवायद शुरू