दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रियता तेज
दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार विमानों की संख्या कम किये जाने के विरोध में सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ गयी है.
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार विमानों की संख्या कम किये जाने के विरोध में सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ गयी है. विभिन्न मंचों का इसे लेकर लोग उपयोग कर रहे हैं. यहां से विमानों की संख्या कम किये जाने के कारण आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. महीनों से बेंगलुरु, अहमदाबाद व अयोध्या रूट पर विमान सेवा ठप है. इसे लेकर सोशल साइट एक्स पर विमानन कंपनी व एयरपोर्ट ऑथोरिटी के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. इसके अलावा फेसबुक आदि पर भी लोग विरोध दर्ज कर रहे हैं. सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर मुकेश कुमार ने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट को बंद करने की साजिश चल रही है. कहा है कि जब स्पाइसजेट के पास विमान की कमी है, तो अन्य विमानन कंपनी अकासा व इंडिगो को नया स्लाट क्यों नहीं दिया जा रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट से जानबूझकर विमानों की संख्या में कमी की जा रही है. राजेश झा ने बंद पड़े बेंगलुरू, अहमदाबाद व अयोध्या रूट पर विमान सेवा बहाल करने की मांग की. अविनाश कुमार, राधे श्याम, रोहित साह, सरोज कुमार झा, अनंत दिवाकर व कई अन्य यूजर ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी व विमानन कंपनी स्पाइसजेट की कार्यप्रणाली में सुधार की मांग उठायी है. विदित हो कि फरवरी माह से ही बेंगलुरू रूट पर विमान सेवा ठप है. मार्च से अयोध्या रूट पर उड़ान बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है