Loading election data...

स्कूली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर फूल प्रूफ व्यवस्था में जुटा शिक्षा विभाग

स्कूली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग फूल प्रूफ व्यवस्था में जुट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:22 PM

दरभंगा. स्कूली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग फूल प्रूफ व्यवस्था में जुट गया है. विद्यालयों के निरीक्षण एवं शिकायतों के निबटारे के लिए अब शिक्षा विभाग से बाहर के अधिकारियों को लगाया जाएगा. यह जिम्मेवारी डीएम को सौंपी जा रही है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने लिये गये निर्णय में कहा है कि विभाग द्वारा सघन निरीक्षण के बाद भी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है. लगातार निरीक्षण के बाद इतनी शिकायत नहीं होनी चाहिए थी. इससे स्पष्ट है कि विद्यालयों के निरीक्षण एवं अनुश्रवण में त्रुटि हुई है. अपर मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को छोड़ करअन्य पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों से विद्यालयों का निरीक्षण कराने को डीएम से कहा है. विभाग ने कहा है कि राज्य स्तर पर प्राप्त शिकायत पत्र डीएम को उनके नोडल पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. डीएम को अपने जिला के लिए उपसमाहर्ता स्तर के नोडल पदाधिकारी को प्राधिकृत करने को कहा है. इनके माध्यम से शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर प्राप्त शिकायतों का अनुश्रवण कोषांग द्वारा जांच करायी जायेगी. गैर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से शिकायतों की स्वतंत्र जांच कराने को कहा है. इ- शिक्षाकोष के माध्यम से प्रतिवेदन को सीधे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version