Bihar Flood 2020: पिकअप ने सड़क किनारे बाढ़ विस्थापितों को कुचला, दंपती की मौत

दरभंगा: दरभंगा-जयनगर एनएच-527बी पर सड़क किनारे सो रहे बाढ़ से विस्थापित एक दंपती को मंगलवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने कोयलास्थान चौक के समीप कुचल दिया. इसमें पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी. पत्नी परमशीला देवी (30) ने डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, वहीं पति सुरेंद्र यादव (35) की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2020 8:59 AM

दरभंगा: दरभंगा-जयनगर एनएच-527बी पर सड़क किनारे सो रहे बाढ़ से विस्थापित एक दंपती को मंगलवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने कोयलास्थान चौक के समीप कुचल दिया. इसमें पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी. पत्नी परमशीला देवी (30) ने डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, वहीं पति सुरेंद्र यादव (35) की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

पिकअप वैन दंपती को कुचलने के बाद सड़क किनारे पलट गयी, इसमें चालक दीपक कुमार मंडल भी दब गया. वहीं दूसरा सुरक्षित रहा. घटना के समय तेज टक्कर की आवाज पर स्थानीय लोगों की नींद खुली, तो दंपती को गंभीर रूप से जख्मी देख दोनों को डीएमसीएच ले गये. पिकअप में दबे चालक को काफी मशक्कत के बाहर निकाला गया.

घटना कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, बीडीओ महताब अंसारी व सीओ अजित कुमार झा पहुंचे. घटना से गुस्साये लोगों ने कोयलास्थान चौक के समीप सड़क को मुआवजे के लिये करीब दो घंटे जाम रखा. पुलिस ने वार्ता कर जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मालूम हो कि घटना स्थल के समीप ही सड़क के बगल में दंपती का घर है, जिसमें पानी घुस जाने के कारण सपरिवार पॉलीथिन टांग कर सड़क किनारे वक्त गुजार रहे थे.

Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version