पिस्टल, मैगजीन व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
विशेष छापेमारी के दौरान दो बदमाशों को लोडेड पिस्टल, मैगजीन व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
बिरौल. कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष छापेमारी के दौरान दो बदमाशों को लोडेड पिस्टल, मैगजीन व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. रविवार को एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस की ओर से विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में साढ़े 12 बजे बहोरवा डीहवार स्थान के निकट संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर उसका नाम-पता पूछा गया तो उसने तिलकेश्वरस्थान ओपी क्षेत्र के चिगरी निवासी गणेशी यादव का पुत्र अभिनव कुमार बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल मिला. पिस्टल को अनलोड करने पर पांच कारतूस, एक लोडेड मैगजीन, दो अलग से जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान अभिनव द्वारा बताया गया कि वह ग्राम चिगरी में ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाते हैं. उसकी निशानदेही पर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पचहारा बुजुर्ग गांव के चंदन कुमार यादव के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान चार जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि धराये दोनों युवक के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. छापेमारी टीम में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पुअनि केसरी नंदन राम, चासि रिसू कुमार, पुअनि मनोज कुमार शर्मा, पुअनि शंभु ठाकुर, पुअनि नंदेश्वर सहनी, अविनाश रोशन, चौकीदार सुमित कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है