पिस्टल व कारतूस के साथ अंतरजिला गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी कर अंतरजिला गिरोह के सात अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ईंट भट्ठा के निकट मंगलवार की अहले सुबह छापेमारी कर अंतरजिला गिरोह के सात अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस, एक लाख नकद, सात मोबाइल फोन, एक ट्रक व एक स्कॉर्पियो जब्त किया गया है. बहेड़ा थाना द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह 4.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कल्याणपुर ईंट भट्ठा के समीप कुछ अपराधकर्मी अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, अवर निरीक्षक शिव कुमार राम, निलेश कुमार, बसंत कुमार पुलिस बलों के साथ स्थल पर पहुंचे. योजना बना रहे सात लोगों को घेरकर पकड़ लिया. धराये अपराधियों में नवादा जिला के नगर थाना क्षेत्र के नागेश्वर यादव उर्फ अभिषेक कुमार, राहुल रंजन, बिंदेश्वर प्रसाद यादव, गोविंद यादव, शिशुपाल कुमार, सकलदेव कुमार, नालंदा जिला के राजगढ़ थाना क्षेत्र के प्यारे पासवान बताया जा रहा है. इनलोगों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक स्कॉर्पियो, ट्रक, एक लाख नकद व सात मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से बहेड़ा थाना पर गहन पूछताछ की गयी. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है