सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी का शुरू होगा ओपीडी

डीएमसीएच स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार से प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी शुरू किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:12 PM

दरभंगा. डीएमसीएच स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार से प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी शुरू किया जायेगा. इस तरह से अब यहां कुल संचालित विभागों की संख्या बढ़कर छह हो जायेगा. विदित हो कि न्यूरोसर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में नियुक्त पांच चिकित्सकों का पेपर वेरिफिकेशन कर उन्हें योगदान कराया गया. इसके बाद प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया गया. सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अब तक 10 सहायक प्राध्यापकों ने योगदान दे दिया है. नेफ्रोलॉजी में डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रिजवान आलम, न्यूरो सर्जरी में डॉ भुवनजी झा डॉ देबिश आनंद व डॉ राजीव कुमार रंजन, न्यूरोलॉजी में डॉ प्रशांत कुमार ठाकुर व गेस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट में डॉ शरद कुमार झा, प्लास्टिक सर्जरी में डॉ संजय कुमार, डॉ मेराज अहमद व डॉ राजेश कुमार शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सात विभागों में कुल 15 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की है. इसमें से 10 ने ज्वाइन कर लिया है. शेष बचे पांच डॉक्टरों को 10 जुलाई तक योगदान देना है. सबसे अधिक प्लास्टिक सर्जरी विभाग में पांच चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version