सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी शुरू

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार से प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी शुरू कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:32 PM

दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार से प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ओपीडी शुरू कर दिया गया. पहले दिन विभागीय चिकित्सक अपने केबिन में पहुंचे, लेकिन एक भी मरीज नहीं आया. अब सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कुल संचालित विभागों की संख्या पांच से बढ़कर छह हो गयी. विदित हो कि न्यूरोसर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में पांच चिकित्सक ज्वाइन किये हैं. इसके बाद नये विभाग प्लास्टिक सर्जरी का ओपीडी संचालित करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर संबंधित विभाग के चिकित्सक सोमवार को डीएसमी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा से मुलाकात किये. प्राचार्य ने उन्हें मंगलवार से ओपीडी शुरू करने को कहा. विदित हो कि सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में जटिल रोगों के इलाज की सुविधा मिलने से मरीज लाभान्वित होंगे. अब संबंधित रोग के मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. विदित हो कि सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कुल छह विभागों का ओपीडी चालू हो गया है. इसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलोजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग शामिल है. वर्तमान में मरीजों के लिये केवल चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा दी जा रही है. इंडोर व सर्जरी के लिये मरीजों को इंतजार करना पड़ेगा. बताया गया कि मशीनों के इंस्टालेशन की प्रक्रिया बांकी है. वहीं कर्मियों की बहाली भी अबतक नहीं हो सकी है. दोनों व्यवस्था पूरी हो जाने के बाद ही मरीजों को भर्ती की सुविधा बहाल हो सकेगी. जानकारी के अनुसार इसे लेकर विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है. सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अब तक 10 सहायक प्राध्यापकों ने योगदान दे दिया है. नेफ्रोलॉजी में डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रिजवान आलम, न्यूरो सर्जरी में डॉ भुवनजी झा, डॉ देबिश आनंद व डॉ राजीव कुमार रंजन, न्यूरोलॉजी में डॉ प्रशांत कुमार ठाकुर व गेस्ट्रोएंट्रोलोजी में डॉ शरद कुमार झा, प्लास्टिक सर्जरी में डॉ संजय कुमार, डॉ मेराज अहमद व डॉ राजेश कुमार व कार्डियोलॉजी विभाग में सुमित कुमार वर्मा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version