अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रेरित करेगा तारामंडल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के वैज्ञानिकों ने बुधवार को तारामंडल का दौरा किया.
दरभंगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के वैज्ञानिकों ने बुधवार को तारामंडल का दौरा किया. वैज्ञानिक एमके पांडेय और दिलीप वर्मा ने तारामंडल की सुंदरता, उपकरणों की विशेषता की प्रशंसा की. उनके अनुसार यह विश्व स्तरीय तारामंडल है, जो छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि लेने के लिए प्रेरित करेगा. वैज्ञानिकों ने तारामंडल में तारों की चमक, आसमान की साफ-सफाई और तारामंडल की सामग्री की प्रशंसा की. वैज्ञानिकों कहा कि स्थानीय बच्चों के लिए यह तारामंडल सीखने का माध्यम बनेगा, जो अंतरिक्ष विज्ञान और उसमें होने वाली घटनाओं के बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं. इस प्रकार की पहल से स्थानीय समुदाय की तकनीकी और शैक्षिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान होगा, जो आने वाले सालों में भारत को विकसित देशों के रूप में शामिल होने में मदद करेगा. वैज्ञानिकों ने दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज का भी दौरा किया. वहां भाषा प्रयोगशाला, सेमिनार हॉल, सम्मेलन कक्ष, कंप्यूटर केंद्र, ऑडिटोरियम आदि को देखा. मौके पर डीसीइ के प्रिंसिपल डॉ संदीप तिवारी आदि मौजूद थे.वैज्ञानिकों ने दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज का भी दौरा किया. वहां भाषा प्रयोगशाला, सेमिनार हॉल, सम्मेलन कक्ष, कंप्यूटर केंद्र, ऑडिटोरियम आदि को देखा. मौके पर डीसीइ के प्रिंसिपल डॉ संदीप तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है