एयरपोर्ट पर एंबुलेंस के साथ स्थायी रूप से होगी डॉक्टर की तैनाती

समाहरणालय में सांसद सह अध्यक्ष गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:39 PM

एयरपोर्ट पर एंबुलेंस के साथ स्थायी रूप से होगी डॉक्टर की तैनाती नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर लगाया जाये सीसीटीवी : सांसद दरभंगा. समाहरणालय में सांसद सह अध्यक्ष गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा, एयरपोर्ट, जल संसाधन विभाग, नगर निकाय विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, स्वास्थ्य, विद्युत, मनरेगा, सहकारिता, पंचायती राज, श्रम विभाग, कृषि विभाग, खेल विभाग, पशुपालन,आपूर्ति, आइसीडीएस आदि की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. सांसद ने विकास योजनाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता की महत्ता पर जोर दिया. कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारना है. सांसद ने मिथिला संस्कृति शोध संस्थान में पांडुलिपि, पुस्तकालय, कितने लोग कार्यरत है, कितना पद रिक्त है इसके बाद डीइओ से प्रतिवेदन मांगा. मनरेगा के तहत बने अमृत सरोवर योजना में शिकायत पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट पर एंबुलेंस के साथ स्थायी रूप से डॉक्टर की तैनाती करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. नगर आयुक्त को सभी प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी लगवाने को कहा. दिल्ली मोड़ से एयरपोर्ट गेट तक लगेगा सीसीटीवी एयरपोर्ट निदेशक को दिल्ली मोड़ से एयरपोर्ट गेट तक सीसीटीवी जिला प्रशासन के सहयोग से लगवाने को कहा. एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया. मैथिली में उद्घोषक कराने एवं कार्गो सेवा चालू करने को कहा. आयुष्मान योजना का हो शतप्रतिशत अनुपालन पश्चिमी कोशी तटबंध सड़क को टू लेन बनवाने, गोशाला का उद्धार करने, कादिराबाद में पुराने बस स्टैंड की जमीन पर सब्जी मंडी शुरू करने, आयुष्मान योजना का शतप्रतिशत अनुपालन कराने, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर इलाज शुरू करने, कृषि फीडर से किसानों को कनेक्शन देने, बाढ़ से पूर्व सभी तटबंधों की मरम्मत का काम हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा. गौशाला की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा नगर विधायक संजय सरावगी ने मिर्जापुर में गौशाला की जमीन चिन्हित कर अतिक्रमणमुक्त कराने, पुअर होम के जर्जन भवन तथा लक्ष्मेश्वर पुस्तकालय को दुरुस्त कराने को कहा. हराही पोखर, गंगासागर, दिग्घी आदि पोखरों पर सौंदर्यीकरण कार्य कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. विधायक नगर ने नगर आयुक्त को बंद लाइट चालू कराने को कहा. बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बेंच और डेक्स की आपूर्ति के नियम का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद ने रमोली गुजरौली में जल निकासी कार्य के लिये प्रस्ताव दिया. बैठक में विधायक मुरारी मोहन झा, जिप अध्यक्ष सीता देवी, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, कन्हैया पासवान, मदन यादव, बृजनंदन सहनी, सुमन कुमार सिंह, सोनी पूर्वे, उदय शंकर चौधरी नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्त्ता नीरज कुमार दास, राकेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version