Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने रविवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित वार्षिक खेल दिवस 2024 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने खेल के क्षेत्र में प्रदेश में बदली व्यवस्था को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल में अब करियर की अपार संभावनाएं हैं. खेल करियर के साथ शैक्षणिक जगत में भी आगे बढ़ने में सहायक होगा. अब वो दिन बीत गए, जब किसी खेल में लोग बिहार राज्य से बाहर अलग राज्यों की ओर नजर रखते थे. दिल्ली सरीखे मेट्रोपॉलिटन शहर के खेल अकादमी पर निर्भर रहा करते थे. अब बिहार में रहकर भी हमारे खिलाड़ी खेल जगत में नए कीर्तिमान रच सकते हैं. बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ऐसे ही उदाहरण हैं, जो कई सालों से मधुबनी के मधवापुर प्रीमियर लीग में खेलते थे और आज आइपीएल का हिस्सा बन गए हैं. बिहार राज्य ने खेल जगत में उन तमाम संभावनाओं को खोल दिया है. बस जरूरत है कड़ी मेहनत, लगन, परिश्रम और सतत प्रयास की. बिहार का राजभवन और तत्कालीन सरकार ने इस दिशा में सार्थक और निर्णायक कार्य किया है. अब संसाधनों की कोई कमी नहीं है.
नित्य नये आयाम रच रहा विश्वविद्यालय
खेल के क्षेत्र में विवि की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा व उप-खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा की तारीफ करे हुए कहा कि इनके सफल नेतृत्व में हमारा विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मानचित्र पर नित्य नये आयाम रच रहा है. नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. चौधरी ने कहा कि इसी वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के प्रथम खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में उद्घाटन किया है. इस परिसर में एक साथ 24 खेल विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा. मौके पर महारानी कल्याणी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि खेल से न सिर्फ तन स्वस्थ होता है, बल्कि मन भी स्वस्थ होता है. भागम-भाग वाली जिंदगी में तनाव व अवसाद से मुक्त होने के लिए बड़े शहरों में खेल जीवनशैली का हिस्सा बनता जा रहा है. उल्लेखनीय है कि दरभंगा क्षेत्र अंतर्गत वार्षिक खेल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मौके पर विश्वविद्यालय के उप- खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा के अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है