दरभंगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह भू- राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारत अब विश्व गुरु बनने के रास्ते पर निकल चुका है. जो भारत सोंचता है, वही दुनिया करती है. भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया की राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर हर पल सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ देख रही है. सोमवार की सुबह पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी के निवास स्थान पर पत्रकारों से डॉ जायसवाल ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि दरभंगा समेत मिथिला व प्रदेश में हो रहे विकास को विरोधी अपने चश्मा से देख नहीं पा रहे हैं. उन्हें जरूरत है चश्मा बदलने की. कहा कि हम अगर केवल दरभंगा और मिथिला के विकास की बात करें, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के विकासात्मक सभी योजनाओं के लिए कुल 1886 करोड़ की राशि स्वीकृति ही नहीं की, बल्कि वित्तीय स्वीकृति के साथ-साथ कार्यकारी एजेंसी भी निर्धारित कर दी है. यह विरोधियों को नहीं दिखता है. कहा कि दरभंगा एवं मिथिलांचल के विकास को लेकर प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी कृत संकल्पित हैं. उस दिशा में एक-एक कर कदम बढ़ता जा रहा है.
बिहार में अपराध का जनक पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का परिवार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अपराध का जनक पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का परिवार ही रहा है. उन्हें अपराध के अलावा कभी कुछ दिखाई नहीं दिया. आज दरभंगा व मिथिलांचल के साथ-साथ पूरे प्रदेश में सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल का विकास शानदार ढंग से हो रहा है. यह विकास विरोधियों को नहीं दिखाई देता है.
अब बिहार में नहीं चाहिए लालटेन की सरकार
कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि इस मंदिर के विकास के लिए 46 करोड़ की राशि दी गई है. आज तक किसी सरकार ने मंदिर के विकास के लिये पैसा नहीं दिया था. कहा कि अब बिहार में लालटेन की सरकार नहीं चाहिए. यहां नीतीश एवं बिजली की सरकार चाहिए. मौके पर विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी, मंत्री हरि सहनी, विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष डॉ आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी, अंजनी सहनी, सुजीत मल्लिक ,संजीव शाह, विनय पासवान, अंकुर गुप्ता आदि भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है