Darbhanga News: पीएम ने शहरवासियों को समर्पित किया अमृत योजना के तहत पूर्ण जलापूर्ति योजना
Darbhanga News:पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शहरवासियों को 67.41 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण जलापूर्ति योजना समर्पित किया. दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम से रिमोट के जरिये पीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
Darbhanga News: दरभंगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शहरवासियों को 67.41 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण जलापूर्ति योजना समर्पित किया. दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम से रिमोट के जरिये पीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसमें नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अमृत योजना के फेज वन का भी उद्घाटन शामिल था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में खुले में शौच से मुक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के बाद से 60 फीसदी आबादी खुले में शौच के लिए मजबूर थी. मां-बहनों को पीड़ा होती थी. यह मानव गरिमा के विरुद्ध है. उन्होंने 10 वर्ष पूर्व लालकिला से स्वच्छ भारत अभियान शुरु करने की बात दोहराते हुए कहा कि आज यह दुनिया की सबसे बड़ी और सफल जनांदोलन है. स्वच्छ भारत का जनांदोलन में सभी की सहभागिता है. इससे जुड़े कार्यक्रम हो रहे हैं. स्वच्छता ही सेवा में हिस्सा लिया. बीते 15 दिनों में देशभर में 27 लाख से अधिक कार्यक्रम हुए. 28 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. निरंतर प्रयास से इस अभियान के सफल होने की बात पीएम ने कही. योजनाओं को गिनाते हुये उन्होंने स्वच्छता को शिखर पर ले जाने की बात कही. पीएम ने मन की बात के कार्यक्रम के जरिये स्वच्छता के लिये प्रेरित किये जाने का भी जिक्र किया.
नगर निगम के सभागार में लगाये गये थे चार एलइडी टीवी
इस कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के सभागार में चार एलइडी टीवी लगाए गये थे. इससे पूर्व सभी ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम में मेयर अंजुम आरा, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उपनगर आयुक्त मो. फिरोज, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया, शांति रमण, सहायक नगर परियोजना पर्यवेक्षक शैलजाकांत मिश्र, कार्यालय अधीक्षक मोख्तार अहमद खां, बुडको के उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार साकी, एइ सउद आलम, चेतन आंनद, जेइ उदयनाथ झा, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, ज्योति रानी, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, सिटी मिशन मैनेजर संतोष सिंह, प्रकाश चंद्र मिश्र, अविनाश कुमार, तौकीर आलम, विशाल कुमार, शिवशंकर सिन्हा, रवि कुमार के अलावा पार्षदों में शत्रुघ्न प्रसाद, राजीव कुमार, विकास कुमार, विश्वपति मिश्र आदि उपस्थित थे.
21500 घरों को दिया गया पानी का कनेक्शन
अमृत योजना फेज वन से शहरी क्षेत्र में 21 हजार 500 घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. योजना वर्ष 2018 के अंत में शुरु हुआ था. साल 2023 में पूर्ण हुआ. इस योजना पर 59.41 करोड़ रुपये खर्च हुए. जानकारी के अनुसार इसकी एकरारनामा राशि 67.999 करोड़ रुपये थी. योजना को धरातल पर उतारने के लिए तीन जलमीनार का निर्माण किया गया. इसमें मदारपुर में डाइंग फिनिशिंग प्लांट, होमगार्ड परिसर व सीएम कॉलेज छात्रावास परिसर शामिल है. नौ पंप हाउस व नौ ट्यूबवेल की मदद से जलापूर्ति हो रही है. 106 किमी पाइप लाइन बिछायी गयी है. पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गयी 65 किमी सड़क की मरम्मत की गयी. यह काम नालांदा इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है