PM Modi Visits Darbhanga: दरभंगा एम्स का शिलान्यास कल, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

PM Modi Visits Darbhanga: कल पीएम मोदी दरभंगा पहुंचेंगे। यहां वह एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे लेकर सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने आयोजन स्थल पर लैंडिंग व उड़ान का ट्रायल भी लिया.

By Aniket Kumar | November 12, 2024 1:40 PM
an image

PM Modi Visits Darbhanga: दरभंगा एम्स के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 नवंबर को इसकी आधारशिला रखेंगे. इसे लेकर एक तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. दूसरी ओर जनसभा में जुटनेवाली भीड़ को लेकर भी व्यापक तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक स्तर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने आयोजन स्थल पर लैंडिंग व उड़ान का ट्रायल भी लिया. सूत्रों के अनुसार ट्रायल सफल रहा. यहां बता दें कि आयोजन स्थल पर पीएम मोदी के साथ ही सीएम नीतीश कुमार व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हवाई मार्ग से आगमन के मद्देनजर आधा दर्जन हेलीपैड तैयार किये गये हैं. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सड़क मार्ग से भी आवागमन की तैयारी की गयी है. 

यह भी पढ़ें: नो एग्जाम नो इंटरव्यू! बिहार में सीधे DSP और SDO बनने का सुनहरा मौका, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट

लगाई जा रहीं 50 हजार से अधिक कुर्सियां

बता दें कि पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश भी शिलान्यास समारोह में समवेत रहेंगे. इसके बाद मौके पर जनसभा का भी आयोजन होगा. इसमें बड़ी संख्या में आमजन के सम्मिलित होने की संभावना है. बताया जाता है कि तैयार हो रहे विशाल पंडाल में 50 हजार से अधिक कुर्सियां लगायी जा रही हैं. इसके लिए एक लाख से अधिक लोगों के लिए मैदान तैयार किया जा रहा है. एम्स निर्माण के लिए चिन्हित स्थल पर पूर्वाह्न में ही शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. यह उत्तर बिहारवासियों के साथ पश्चिम बंगाल, सिक्किम सहित नेपाल के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात साबित होगा.

Exit mobile version