11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : डीइसी में पोखरघाट निर्माण के साथ बनेगा खेल मैदान: राजीव रौशन

Darbhanga News : जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में पोखर घाट का निर्माण कराया जायेगा.

Darbhanga News : सदर. जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में पोखर घाट का निर्माण कराया जायेगा. वहीं खेल मैदान भी बनाया जायेगा. ये बातें गुरुवार को डीएम राजीव रौशन ने शहवाजपुर पंचायत के औचक निरीक्षण के दौरान कही. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पंचायत की नल-जल योजनाओं की जांच की. इस दौरान बंद पड़े नल-जल को शीघ्र चालू करने का निर्देश पीएचइडी के पदाधिकारी को दिया. वहीं डीएम ने महथापोखर टोल में प्रावि का अपना भवन नहीं रहने पर डीइओ से पत्राचार करने की बात कही. इससे पूर्व डीएम ने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत के पदाधिकारी व कर्मचारियों को हर-हाल में प्रत्येक कार्य दिवस में उपस्थित रहने का आदेश दिया. अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं पंचायत सरकार भवन की चाहरदीवारी निर्माण के लिए मुखिया को निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन परिसर में पौधारोपण भी किया. जिलाधिकारी पंचायत के आमजन से रू-ब-रू भी हुए.

Darbhanga News : बंद पड़े नल-जल को चालू करा पेयजल संकट दूर कराने का आग्रह किया

वहीं पंसस पप्पू कुमार पासवान ने डीएम से वार्ड 14, 16 व 15 में बंद पड़े नल-जल को चालू करा पेयजल संकट दूर कराने का आग्रह किया. साथ ही मब्बी, बेलौना, मधपुर श्मशान की घेराबंदी कराने की मांग की. सफाई कर्मियों ने सात महीने का मानदेय नहीं दिये जाने की शिकायत डीएम से की. आमजन हाइ स्कूल का निर्माण कार्य शुरू कराने का आग्रह किया. साथ ही सरकारी कर्मियों के सरकार भवन पर उपस्थित नहीं रहने की शिकायत की. डीएम ने लोगों से समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया समा परवीन, मुखिया प्रतिनिधि मो. सब्बानी, कार्यक्रम पदाधिकारी शहनवाज आलम, जेइ शिवनंदन प्रसाद, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार, पंचायत सचिव फुलेश्वर झा सहित कर्मचारी, वार्ड सदस्य व दर्जनों लोग उपस्थित थे. भालपट्टी से हंगामा कर रहा नशेड़ी गिरफ्तार सदर. पुलिस ने गुरुवार को नशे में हंगामा करते एक पियक्कड़ को भालपट्टी गांव से गिरफ्तार कर लिया. नशेबाज की पहचान भालपट्टी निवासी बनकु चौपाल के पुत्र अबनी चौपाल के रूप में हुई. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि नशेबाज के विरुद्ध पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें