Darbhanga News: तीन महिलाओं सहित आठ ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Darbhanga News:सोनकी के कपड़ा व्यवसायी से ठगी मामले का पुलिस ने गुरुवार को भंडाफोड़ कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:18 PM

Darbhanga News: सदर. सोनकी के कपड़ा व्यवसायी से ठगी मामले का पुलिस ने गुरुवार को भंडाफोड़ कर दिया. मामले में शामिल तीन महिला सहित कुल आठ ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ठगों के पास से घटना में प्रत्युक्त एक बाइक, सोने- चांदी जैसा दिखने वाला 10 किलो से अधिक ज्वेलरी, 16 स्मार्ट एवं की-पैड मोबाइल एवं एक लाख 65 हजार रुपये नगद बरामद हुई. गिरफ्तार अपराधियों में महाराष्ट्र के नागपुर जिले के मानेवाड़ा थाना के अवधूत नगर निवासी दौलत राम के पुत्र शंकर राठौड़, यूपी के मेरठ जिले के टिपिनगर थाना के अलियाना निवासी भीम के पुत्र हीरालाल, मध्यप्रदेश भोपाल के गांधीनगर सेक्टर – 3 के शिवलाल के पुत्र राहुल, यूपी आगरा के जगदीशपुर थाना के बोदला निवासी रामलाल के पुत्र प्रेम कुमार, दिल्ली सुल्तानपुर के किशन लाल के पुत्र लक्ष्मण, उसकी पत्नी अटारी देवी, यूपी जगदीशपुर थाना के बोदला के जग्गू सोलंकी की पत्नी देवकी सोलंकी एवं दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 के शंकर लाल की पत्नी मीना देवी शामिल है. ठग के पास से एक बाइक ठगी के दो जैकेट, तीन चादर, 9.5 किलो सोना जैसा दिखने वाला ज्वेलरी, 200 पीस चांदी जैसा दिखने वाला ज्वेलरी, सात स्मार्ट मोबाइल, नौ की-पैड मोबाइल एवं एक लाख 65 हजार नकद बरामद किये गये हैं.

व्यवसायी के आवेदन पर दर्ज की गयी थी प्राथमिकी

गुरुवार को सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने ठगी मामले का खुलासा करते हुये यह जानकारी दी. बताया कि कपड़ा व्यवसायी राजेश दास के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गयी. पांच जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान चिकनी गांव के पास एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से कई सामान सहित 50 हजार नकद रुपये बरामद हुई. युवक की निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पकड़ा गया. छापेमारी दल में पुअनि रतन कुमार, शरफुद्दीन खां, बहेड़ा थाना के थानाध्यक्ष चंदकांत आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version