Darbhanga News: सीएसपी लूट के लिए औलियाबाद पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Darbhanga News:लूट की योजना बनाते दो बदमाश को एसटीएफ की सूचना पर जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार कारतूस, एक बाइक व दो मोबाइल बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:47 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा/हायाघाट.लूट की योजना बनाते दो बदमाश को एसटीएफ की सूचना पर जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार कारतूस, एक बाइक व दो मोबाइल बरामद की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना के शेखाेपुर निवासी अजय कुमार सिंह व हायाघाट थाना क्षेत्र के घोषरामा निवासी निशांत कुमार सिंह के रूप में हुई है. दोनों को हायाघाट थाना क्षेत्र के औलियाबाद मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को यह जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार ने बताया कि बिहार एसटीएफ की ओर से गुप्त सूचना मिली थी, कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हायाघाट थाना क्षेत्र के औलियाबाद में बदमाश एकत्र हुए हैं. जानकारी साझा करते हुए एसटीएफ की टीम भी वहां पहुंची. गश्ती दल व स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी भी औलियाबाद मोड़ पहुंचे. पुलिस को देखते ही बाइक सवार दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार कारतूस, एक बाइक व दो मोबाइल बरामद की गयी है.

पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास

बताया गया है कि दोनों बदमाश किसी सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आये थे. दोनों की कम से कम दस लाख रुपये से अधिक की लूट की योजना थी. हालांकि लाइनर की ओर से बताया गया कि अभी किसी भी सीएसपी में इतनी राशि नहीं है. इसी दौरान एसटीएफ तथा स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. छापेमारी टीम में हायाघाट थानाध्यक्ष रूदल कुमार, एसआइ ममता कुमारी, पुअनि धनंजय कुमार, पुअनि अमिताभ प्रसाद आदि शामिल थे. संभावित घटना को लेकर दोनों के संपर्क में उनके अन्य साथी भी थे या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version