Darbhanga News : पुलिस ने 1067 चालकों से वसूले छह लाख से अधिक रुपये
विधि व्यवस्था व क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी पुलिस अधिकारियों के साथ बुधवार की अहले सुबह सड़क पर उतरे.
दरभंगा.
विधि व्यवस्था व क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी पुलिस अधिकारियों के साथ बुधवार की अहले सुबह सड़क पर उतरे. देखते ही देखते जिले के हर थाने की पुलिस सड़क पर नजर आने लगी. जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे से नौ बजे तक एसएसपी के दिशा- निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 1067 वाहन से 6.25 लाख रुपये वसूले गये. 20 लीटर देसी शराब, 01 मोटरसाइकिल, 01 साइकिल बरामद की गयी. 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया.जिला समेत अनुमंडल स्तरीय अधिकारी भी वाहन जांच में थे शामिल
जिला समेत अनुमंडल स्तरीय अधिकारी भी वाहन आदि की जांच में शामिल हो गये. शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान गुजरने वाले हर गाड़ी की तलाशी ली गयी. बताया जाता है कि अहले सुबह ही एसएसपी की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया था. जानकारी मिलते ही सभी पुलिस अधिकारी एक्टिव मोड में आ गये. ठंड एवं कोहरे के बीच वाहनों की तलाशी ली जाने लगी. इससे यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में भगदड़ की स्थिति रही. वाहन चालक वैकल्पिक रास्ते तलाशते रहे. हालांकि लगभग सभी सड़कों पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है