20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट मामले में 48 घंटा के बाद भी बदमाशों का पता नहीं लगा सकी पुलिस

बंधक बनाकर लूटपाट की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस महकमा सक्रिय नजर आ रहा है

कमतौल/जाले. जोगियारा के मदौली में बुधवार की देर रात राम पदारथ सिंह के घर सात बदमाशों ने हथियार के बल पर परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस महकमा सक्रिय नजर आ रहा है. पुलिस मामले का जल्द उद्भेदन करने का दावा कर रही है, हालांकि 48 घंटा में पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. सुराग तलाशने में ही पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. 12-13 महीने में कमतौल व जाले थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट कर फायरिंग की, लेकिन किसी भी मामले का खुलासा नहीं होने से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है. चार दर्जन से अधिक घर वाले मदौली टोल में शुक्रवार को साढ़े बारह बजे सन्नाटा पसरा है. राम पदारथ सिंह के दरवाजे पर पेड़ के नीचे तीन-चार बाइक खड़ी थी. वहीं, चौकी व कुर्सी पर परिजन चिंतित बैठे थे. घटना की जानकारी लेने व सांत्वना देने के लिए लोग आ-जा रहे थे. सभी क्षेत्र में हुई घटनाओं और उसका खुलासा नहीं होने की चर्चा कर रहे थे. लोग कह रहे थे कि विगत वर्ष मई महीने में लतराहा व ब्रह्मपुर, जून में रतनपुर, कछुआ, मनमा पीठरिया कला सहित छोटी-बड़ी कई घटनाएं हुई. किस मामले में क्या हुआ, कुछ पता नहीं चला. इसमें भी कुछ होगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता. बातचीत के दौरान पीड़ितों ने बताया कि सभी सातों बदमाश 20 से 25 वर्ष के युवक थे. एक बदमाश मुंह पर गमछा लपेटे हुए था, जिसे सभी बॉस कह रहे थे. शेष बदमाशों के पास भी गमछा था, लेकिन कंधे पर था. सभी खरी हिंदी में बोल रहे थे. उनमें से एक का शक्ल नेपाली जैसा लग रहा था. मामले में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कारवाई की जा रही है. सुराग मिलते ही जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं सदर-टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने पूछे जाने पर बताया कि सभी एंगल से तहकीकात की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें