Darbhanga News: जिले में चोरी की घटनाओं पर ब्रेक लगाने में पुलिस नाकाम
Darbhanga News:जिले में चोरी की घटनाओं पर कब ब्रेक लगेगा, यह सवाल अब आमजन पूछने लगे हैं.
Darbhanga News: दरभंगा. जिले में चोरी की घटनाओं पर कब ब्रेक लगेगा, यह सवाल अब आमजन पूछने लगे हैं. शहर से लेकर गांव तक चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है विगत एक माह में दर्जनों घरों व दुकानों में चोरी की वारदात हुई है. इसमें से कई बड़े मामले शामिल हैं. चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अब सहम गये हैं. आमजन में इतनी दहशत है कि अब घर में ताला लगाकर कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं. सबसे चिंताजनक बात यह है कि पुलिस अधिकतर मामलों का खुलासा करने में विफल रही है. हालांकि एक मामले में अंतर-जिला चोर गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ा गया है. 26 दिसंबर को पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 1.56 लाख नकद सहित जेवरात बरामद किये गये थे.
दूसरे प्रदेश से आकर बदमाश घटना को दे रहे अंजाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार दूसरे प्रांत से आकर बदमाश भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बाहर से आकर बदमाश फेरी के व्यवसाय के माध्यम से घरों की रेकी करते हैं इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था. यह सभी उड़ीसा के निवासी थे. इनके पास से 4.25 लाख नकद के अलावा पांच मोबाइल व सोने जैसा दिखने वाला पदार्थ बरामद किया गया था.शहरी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात
सितंबर से नवंबर माह तक शहरी क्षेत्र में 20 चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं. सदर थाना क्षेत्र में एक, बहादुरपुर थाना क्षेत्र में छह, लहेरियासराय थाना क्षेत्र में पांच, नगर थाना क्षेत्र में दो, बेंता थाना क्षेत्र में एक व विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पांच चोरी की वारदात हुई है.हाल में हुई चोरी की घटनाएं
12 जनवरी को बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट स्थित ज्वेलरी की दुकान का शटर तोड़कर से 50 ग्राम सोने के जेवरात के साथ नकद की चोरी.12 जनवरी को कमतौल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर स्थित मोबाइल दुकान से दो हजार नकद सहित मोबाइल, बैटरी, चार्जर आदि की चोरी10 जनवरी मनिगाछी थाना क्षेत्र के कन्हौली स्थित बंद घर से नकदी सहित लाखों के समान ले उड़े चोर. गृहस्वामी परिवार सहित रहते हैं बाहर.
10 जनवरी कन्हौली स्थित दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर मां भगवती के मुकुट सहित बर्तन की चोरी. एक ही रात चोरों ने दो घटना को दिया अंजाम.9 जनवरी सकरी महावीर चौक स्थित सिद्धिविनायक दुकान का ताला तोड़कर चोरी. लाखों का मोबाइल व समान ले उड़े चोर.
8 जनवरी बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी स्थित बंद घर में चोरी. ताला तोड़कर 50 हजार नकद सहित 40 भर के चांदी के जेवरात ले उड़े चोर6 जनवरी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी स्थित बंद घर से जेवरात की चोरी. गृहस्वामी मीना झा बच्चों के साथ गयी थी मायका.
5 जनवरी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय स्थित राम किशुन ज्वेलर्स की दुकान से पांच सौ ग्राम सोना लेकर भाग निकले दो बदमाश3 जनवरी सकतपुर थाना क्षेत्र के महिया गांव में विक्की सिंह के घर से 12 लाख के जेवरात की चोरी. घर में सोते रहे गृहस्वामी चोरों ने दिया वारदात को अंजाम.
29 दिसम्बर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी में दो भाइयों के घर से 62 हजार नकद सहित 45 सिक्के की चोरी. पिस्टल के बट से मारकर केयरटेकर को किया जख्मी30 दिसंबर गौड़ाबौराम प्रखंड के महुआर से शैलेन्द्र कुमार के आवास से 10 लाख के जेवरात सहित 50 हजार नकद की चोरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है