17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: जुलूस पर रोड़ेबाजी मामले से बेपर्दा हो गया पुलिस का आसूचना सिस्टम

Darbhanga News:पुलिस को पता तक नहीं था कि हर साल उस रूट से विवाह पंचमी पर झांकी निकलती रही है.

Darbhanga News: दरभंगा. बीती रात विवाह पंचमी के अवसर पर बाजितपुर मोहल्ले से निकाली गयी श्रीराम-लक्ष्मण की झांकी पर एक धार्मिक स्थल के निकट हुए पथराव मामले ने पुलिस विभाग के आसूचना सिस्टम की हकीकत बयां कर दी. पुलिस को पता तक नहीं था कि हर साल उस रूट से विवाह पंचमी पर झांकी निकलती रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 30 साल से झांकी निकल रही है. उधर, पुलिस का कहना है कि बिना सूचना दिये ही झांकी निकाली जा रही थी. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल विवाह पंचमी पर कार्यक्रम होता है. आजतक कभी भी पुलिस प्रशासन ने आयोजन को लेकर एतराज नहीं जताया. न ही बताया कि पहले सूचना दें, फिर आयोजन करें. लोगों ने कहा कि सैंकड़ों भक्त कार्यक्रम में शामिल थे, लेकिन नगर थाना पुलिस को आयोजन का पता तक नहीं था, तो इसे पुलिस विभाग का फेलियर क्यों नहीं माना जाये. मामले को लेकर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

लक्ष्मण बने बच्चे को गोद में उठाकर भागे तब बची जान- नागो दास

जानकारी के अनुसार झांकी निकाले जाने के दौरान कल रात कुछ शरारती तत्व ने विवाद करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते रोड़ेबाजी होने लगी. लाठी- डंडे चलने लगे. आयोजक नागो दास ने बताया कि हम लोग झांकी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग बहस करने लगे. विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. कहा कि स्थिति खराब देख हम लक्ष्मण बने बच्चे को गोद में उठाकर भागकर जान बचाए.

लड़के को खींच कर ले जाने की कोशिश

प्रत्यक्षदर्शी महिला राजरानी ने बताया कि झांकी गाना बजाते हुए गुजर रही थी. इस दौरान वहां खड़े कुछ लड़कों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसके बाद झांकी में शामिल एक लड़के के साथ मारपीट करने लगे. उस लड़के को अपने साथ खींच कर ले जाने की कोशिश करने लगे. इसी के बाद मारपीट शुरू हो गई. रोड़ेबाजी होने लगी.

मामले की जांच कर हो सख्त कार्यवाई- संजय सरावगी

नगर विधायक संजय सरावगी का कहना है कि घटना की जितनी निंदा की जाय कम होगी. कहा कि आखिर क्या कारण है, कि विवाह पंचमी की झांकी, रामनवमी जुलूस या हिंदू समाज के किसी भी त्योहार की शोभायात्रा पर ही पथराव किया जाता है. कहा कि धर्मस्थल में इतनी मात्रा में ईंट- पत्थर कैसे रखे थे. प्रशासन को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. स्थिति शांतिपूर्ण है. एहतियातन इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें