Darbhanga News: अपराध के संगीन मामलों का खुलासा करने में फिसड्डी साबित हो रही विश्वविद्यालय थाना पुलिस

Darbhanga News:अपराध के संगीन मामलों के खुलासे में विश्वविद्यालय थाना की पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: कुमार राैशन, दरभंगा. अपराध के संगीन मामलों के खुलासे में विश्वविद्यालय थाना की पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है. ऐसे एक नहीं अनेक मामले हैं, जिसमें पुलिस सिर्फ हवा में हाथ भांजती दिखती है. दो दिसम्बर 2024 की शाम आलू व्यवसायी रजत राज को लूटने के प्रयास में बदमाशों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर फूल वाली गली में अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें आलू व्यवसायी समेत मो. तुफैल अंसारी, गजेंद्र महतो व बरकत अली जख्मी हो गये थे. जख्मी गजेंद्र की बाइक तक लेकर बदमाश फरार हो गये. बाद में बाइक को रामबाग से बरामद की गयी. घटना के 50 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. किसी की गिरफ्तारी की बात तो दूर, अभी तक पुलिस को बदमाशों के संबंध में कोई सुराग भी नहीं मिला है. विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सिर्फ जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का दावा ही कर रहे हैं.

झोले से बरामद 41 कारतूस का राज नहीं खुला

महाराजा कामेश्वर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यालय में 15 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने गोलाबारी की थी. हालांकि घटना में किसी को गोली नहीं लगी. बड़ा हादसा टल गया. मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की मौत भी हो गयी. लेकिन, उस व्यक्ति के झोला से 41 कारतूस बरामदगी मामले में पुलिस ठोस जानकारी अबतक नहीं जुटा पायी है. उस व्यक्ति के पास इतनी अधिक संख्या में कारतूस कहां से आयी, इसका पता अभी तक पुलिस को नहीं चल सका है.

प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर ले रही पुलिस

हाल में घटित चोरी के अधिकांश मामले कागज के पन्नों में दबकर रह गये हैं. कादिराबाद सरकारी बस स्टैंड के ठीक सामने बंद घर से लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चाेरी मामले का भी खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है. चाेरों ने मेन रोड पर स्थित बंद घर का ताला तोड़कर भगवानों की चांदी की कई मूर्तियां समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली थी. घर के कोने-कोने में सीसीटीवी लगा है. साथ ही आसपास के अधिकांश संस्थानों एवं घरों के सामने सीसीटीवी लगे हैं. बावजूद पुलिस चोरों का सुराग नहीं तलाश सकी है. छह जनवरी को कटहलबाड़ी में एक बंद घर से चोर लाखों के जेव रात ले उड़े. 15 दिन बाद भी पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिली. विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले कुछ माह में आकांडों के अनुसंधान में पुलिस की टीम लगी हुई है. जल्द से जल्द मामले का उद्भदेन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version